विंटर कार्निवल में बिखरेगी संस्कृति की अनोखी छटा
नैनीताल में लेक विंटर कार्निवल का आयोजन होने जा रहा है। कार्निवल 15 से 17 दिसंबर तक चलेगा।
नैनीताल, [जेएनएन]: सरोवर नगरी में 15 से 17 दिसंबर तक लेक विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उत्तराखंड के लोकगायक व कलाकार कुमाऊनी, गढ़वाली गीतों पर धमाल मचाएंगे तो बॉलीवुड का तड़का भी लगेगा।
कार्निवल के पहले दिन लोकगायक पप्पू कार्की, जितेंद्र तोमक्याल, मीना राणा, प्रियंका बेबी और लिटिल केम्पस ध्रुन टिक्कू सानुप्रिया द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम शुरू होगा। झील में दीपदान, पैराग्लाइडिंग, साइक्लिंग भी होंगे। फोटॉग्राफी, नाट्य प्रस्तुतियां भी कार्निवाल का आकर्षण बढ़ाएंगी। हास्य कलाकार उदय दहिया व राजन श्रीवास्तव दर्शकों को लोटपोट करेंगे।
17 की शाम को उत्तराखंड के लोकगायक गोविंद दिगारी तो बॉलीवुड गायक जुबी नौटियाल धमाल मचाएंगे। कलेक्ट्रेट में एडीएम बीएल फिरमाल व अन्य अधिकारियों ने बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। कार्निवल में फूड फेस्टिवल का भी आयोजन होगा। बैठक में एडीएम हरवीर सिंह, जीएम केएमवीएन टीएस मर्तोलिया, एसडीएम अभिषेक रुहेला, प्रमोद कुमार, उपनिदेशक पर्यटन जेसी बेरी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: गढ़ कौथिग में दिखे कर्इ राज्यों के रंग, हिमाचल की सिरमौरी नाटी ने लूटी वाहवाही
यह भी पढ़ें: पहाड़ की सभ्यता-संस्कृति की अनूठी मिसाल है गढ़ कौथिग मेला, देखें तस्वीरें
यह भी पढ़ें: अब एक ही जगह होंगे देवभूमि उत्तराखंड के संपूर्ण दर्शन, जानिए कैसे