Move to Jagran APP

पत्‍नी के मौत की ये कहानी लग रही है कुछ अजीब, जानिए आखिर क्‍या है पूरा मामला

लालकुआं से शिवालिकपुरम स्थित आवास में आ रही महिला की शिवपुरी कालोनी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग में कार की चपेट में आने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 08 May 2019 01:20 PM (IST)
Hero Image
पत्‍नी के मौत की ये कहानी लग रही है कुछ अजीब, जानिए आखिर क्‍या है पूरा मामला
हल्द्वानी, जेएनएन : लालकुआं से शिवालिकपुरम स्थित आवास में आ रही महिला की शिवपुरी कालोनी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार की चपेट में आने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक कार को लेकर फरार हो गया।
मंगलवार की रात लगभग नौ बजे शिवालिक पुरम कॉलोनी निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसाई हरचरण सिंह की पत्नी कुलजीत कौर उम्र 30 वर्ष लालकुआं बाजार से घर को आ रही थी। शिवपुरी कॉलोनी के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग में अज्ञात कार ने कुलजीत को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे उसके पति व अन्य परिजनों द्वारा कुलजीत को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक का एक सात वर्षीय पुत्र है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है। पुलिस अज्ञात कार की तलाश में लगी हुई है। 

पति के साथ तीन वर्ष से चल रहा था विवाद
मृतका कुलजीत कौर का पिछले तीन वर्षो से अपने पति से विवाद चल रहा था। जिस कारण कुलजीत अपने पति के शिवालिक पुरम स्थित घर में रह रही थी। जबकि पति हरचरण सिंह शिवालिक पुरम में ही अपने जीजा के वहां रह रहा था। जबकि सात वर्षीय पुत्र गोबिंद अपनी मां कुलजीत के साथ रहता था। हरचरण का पत्नी कुलजीत को तलाक देने और घर को खाली करने को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है। लेकिन कुलजीत ना तो तलाक दे रही थी ना ही घर को ही खाली कर रही थी। वर्तमान में दोनों का वाद कोर्ट में विचाराधीन है। कुलजीत बाजार से महिलाओं के कुर्ती व अन्य कपड़े बेचकर अपना खर्चा चलाती थी। 

सड़क के काफी किनारे मारी टक्कर
कुलजीत की दुर्घटना घर मात्र 20 मीटर दूरी पर हुई है। संभावना जताई जा रही है कि कुलजीत शिवपुरी के आगे किसी वाहन से उतरकर पैदल ही अपने घर को जा रही होगी। तभी रांग साइड से आई कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोई कार सड़क के काफी किनारे चल रही कुलजीत को टक्कर मार के लालकुआं की ओर को गई। जबकि हाईवे की जिस साइड में दुर्घटना हुई है उस साइड में स्थानीय कालोनी के वाहनों के लिए ही खुले है।

देर रात तक सात वर्षीय पुत्र को मां की मौत का नही था आभास
पिता व मां के बीच विवाद के चलते पहले ही टेंशन में जीवन रहा सात वर्षीय गोबिंद के सर से मां का साया छिन गया है। लेकिन देर रात तक उसे अपनी मा की मौत का आभास तक नही था। कुलजीत के शव को मोर्चरी में रखवाने के बाद जैसे ही गोबिंद के पिता घर पहुचे तो उसने सबसे पहले अपनी के बारे में पूछा। जिसके बाद पिता ने सिर्फ तबियत खराब होने की बात कहकर उसको ढांढस बधाया। गोबिंद काफी समझदार है। दो वर्ष पूर्व घर में धुवां फैलने के कारण जब मा का दम घुटने लगा तो उसने आस पास के लोगों को बुलाकर अपनी मां को बचाया था। मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गई है। 

यह भी पढ़ें : शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल में बनेगी मल्टीस्टोरी पार्किंग व हेलीपैड, केंद्र सरकार ने दी सहमति

यह भी पढ़ें : मुनस्‍यारी घूमने का मन बना रहे हैं तो पढ़ें ये खबर, पर्यटकों को भरना होगा ऑनलाइन फॉर्म

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।