Move to Jagran APP

लेडीज गारमेंट की दुकान पर नहीं था कोई, लग्‍जरी कार से उतरी मह‍िला ने की गंदी हरकत; CCTV देख उड़े दुकानदार के होश

मामला बाजार क्षेत्र में खासा चर्चा में है। हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में पुष्कर पनौरा की रेडीमेड गारमेंट की दुकान है। सुबह तकरीबन साढ़े 11 बजे के आसपास पुष्कर किसी कार्य से दुकान से घर चले गए। लौटे तो काउंटर पर रखा सामान बिखरा होने पर कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई। सीसीटीवी फुटेज चेक की तो सकते में आ गए।

By manish sah Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 11 Nov 2024 10:51 AM (IST)
Hero Image
मह‍िला की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
संवाद सूत्र, गरमपानी। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर खैरना स्थित रेडीमेड गारमेंट की दुकान में रविवार को हैरान करने वाली घटना सामने आई। दुकान से कुछ देर के लिए व्यापारी बाहर गया तो लग्जरी कार से उतरी एक महिला लेडीज सूट ले उड़ी। गनीमत रही कि व्यापारी ने दुकान में सीसीटीवी लगा रखा था। महिला की सारी हरकत कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने पुलिस हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस कार के नंबर के आधार पर महिला की तलाश में जुट गई है।

मामला बाजार क्षेत्र में खासा चर्चा में है। हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में पुष्कर पनौरा की रेडीमेड गारमेंट की दुकान है। सुबह तकरीबन साढ़े 11 बजे के आसपास पुष्कर किसी कार्य से दुकान से घर चले गए। लौटे तो काउंटर पर रखा सामान बिखरा होने पर कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई।

काउंटर पर रखा लेडीज सूट उठाकर चलती बनी मह‍िला

सीसीटीवी फुटेज चेक की तो सकते में आ गए। फुटेज में एक महिला काले रंग की लग्जरी कार से उतर कर दुकान में जाती नजर आई। आसपास किसी को न देख काउंटर पर रखा लेडीज सूट उठाकर चलती बनी। हड़बड़ाहट में वह हाईवे पर एक वाहन की चपेट में आने से बाल-बाल बची। आसपास के लोग कुछ समझ पाते, कार में बैठ निकल गई।

चोरी के सिलिंडर और बाइक समेत युवक गिरफ्तार 

संवाद सूत्र, चोरगलिया। पुलिस ने चोरी किए गए घरेलू गैस सिलिंडर और बाइक के साथ पीलीभीत के एक युवक को पकड़ा है। थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी ने बताया कि सितापुर गौलापार निवासी कुलदीप सिह भुल्लर ने रिपोर्ट कराई कि नौ नवंबर की दोपहर उसके घर के आंगन में रखा गैस सिलिंडर चोरी हो गया।

पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपित अनुज गंगवार निवासी आसाम चौराहे के पास नोगवा मौहल्ला थाना नोगवा जिला पीलीभीत उप्र को गिरफ्तार कर किया। उसके कब्जे से सिलिंडर के साथ नौ नवंबर को हल्द्वानी शहर में चोरी हुई बाइक भी बरामद की।

यह भी पढ़ें: Weather Update: सुबह कोहरे के बीच नैनीताल में 16 डिग्री पहुंचा पारा, जल्द बर्फबारी की संभावना

यह भी पढ़ें: रील बनाने के चक्कर में युवक पहुंचा थाने, पुलिस ने कर दी कार्रवाई; हो गया भारी नुकसान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।