Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में नसबंदी कराने में पुरुष से कई गुना आगे हैं महिलाएं

राज्य में नसबंदी के चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। राज्य बनने के अब तक नसबंदी कराने में पुरुष, महिलाओं से कहीं पीछे हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 14 Jan 2019 11:35 AM (IST)
Hero Image
उत्‍तराखंड में नसबंदी कराने में पुरुष से कई गुना आगे हैं महिलाएं
हल्द्वानी, जेएनएन : राज्य में नसबंदी के चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। राज्य बनने के अब तक नसबंदी कराने में पुरुष, महिलाओं से कहीं पीछे हैं। सरकारी आंकड़ों के आधार पर 18 वर्ष में 6.2 फीसद पुरुषों ने ही नसबंदी कराई, जबकि 93.8 महिलाओं ने नसबंदी कराई। राष्ट्रीय कार्यक्रम की अपर निदेशक सरोज नैथानी ने यह जानकारी आरटीआइ कार्यकर्ता हेमंत गौनिया के जवाब में दिया है।

यह है नसबंदी का आंकड़ा

महिला - 479513

पुरुष-    29801

नसबंदी के लिए मिलता है पैसा

वर्तमान में नसबंदी कराने के लिए पुरुषों को दो हजार रुपये मिलते हैं, जबकि महिला को 1400 रुपये प्रोत्साहन के लिए दिए जाते हैं। यहां तक आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए भी धनराशि निर्धारित है। पुरुषों को प्रोत्साहित करने के लिए 300 रुपये और महिला के लिए 200 रुपये तय हैं।

दूसरी डिलेवरी के समय ही महिलाएं करा ले रही हैं नसबंदी

डॉ. प्रेक्षा पांडे, स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया कि इस तरह के आंकड़े के सामने आने के दो कारण हैं। पहला कि अब सिजेरियन के बाद दूसरी डिलीवरी के समय ही महिलाएं नसबंदी कर देती हैं। इसके अलावा पुरुषों में गलत धारणा है कि नसबंदी होने पर उनमें नपुंसकता का खतरा रहेगा। ऐसी धारणा ग्रामीणों के अलावा पढ़े-लिखे लोगों में भी है। जबकि, ऐसा नहीं होता है।

यह भी पढ़ें : वायरल डायरिया में बच्चों को न दें एंटीबायोटिक, खुद ब खुद हो जाएगी ठीक

यह भी पढ़ें : बीसीसीआइ की मान्यता ने खोली युवाओं के लिए राह, इनका दिखा जलवा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।