Move to Jagran APP

नशा मुक्ति केंद्र किच्छा में भर्ती युवक की संदिग्ध रूप से मौत, स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप

नशा मुक्ति केंद्र में उपचार के दौरान किच्छा में मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजनों ने नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2022 01:47 PM (IST)
Hero Image
नशा मुक्ति केंद्र किच्छा में भर्ती युवक की संदिग्ध रूप से मौत, स्वजनों ने लगाया हत्या का आरोप
किच्छा, जागरण संवाददाता : नशा मुक्ति केंद्र में उपचार के दौरान किच्छा में मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजनों ने नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

जवाहरनगर थाना पंतनगर भुवन सुयाल उम्र 35 वर्ष पुत्र जगदीश चंद सुयाल के नशे का आदी था। पिछले बुधवार को स्वजनों ने उसे नई रोशनी एजुकेशन नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र सिरौली में भर्ती कराया था। बुधवार सुबह भुवन की तबियत अचानक अधिक खराब हो गई। जिसके बाद उसे सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

भुवन की मौत की सूचना पर उसके स्वजन भी वहां पहुच गए। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सुबह तीन बजे भुवन की तबियत खराब होने के बाद भी उसे तत्काल बेहतर उपचार नहीं मिला। सही समय पर उसको उपचार मिलता तो भुवन की जान बच जाती।

नशा मुक्ति केंद्र के डायरेक्टर अनवार अहमद ने बताया सुबह लगभग सात बजे भुवन की तबियत खराब हुई थी। उसे सीएचसी ले जाया गया। यहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। भुवन के परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र पर हत्या का आरोप लगाया है, पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।