Move to Jagran APP

टैक्सी चालक ने सगाई के डेढ़ साल बाद युवती से शादी करने से किया इन्कार

टैक्सी चालक ने सगाई के डेढ़ साल बाद युवती से शादी करने से इन्कार कर दिया। इससे गुस्साए लड़की पक्ष ने युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 21 Jan 2019 06:22 PM (IST)
Hero Image
टैक्सी चालक ने सगाई के डेढ़ साल बाद युवती से शादी करने से किया इन्कार
नैनीताल, जेएनएन : टैक्सी चालक ने सगाई के डेढ़ साल बाद युवती से शादी करने से इन्कार कर दिया। इससे गुस्साए लड़की पक्ष ने युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी। दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस के बाद युवक का परिवार सगाई पर हुए एक लाख खर्च देने को राजी हो गया तो लड़की पक्ष भी मान गया।

कालाढूंगी निवासी युवक नैनीताल में टैक्सी संचालक है। उसकी मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत युवती से शादी की बात पक्की हो गई। डेढ़ साल पहले सगाई भी हो गई। लड़की पक्ष लगातार शादी की तारीख तय करने को बात करने लगा, लेकिन युवक टालमटोल करता रहा। करीब दो सप्ताह पहले युवती की ओर से मल्लीताल कोतवाली में सगाई के बाद शादी करने से मुकरने को लेकर तहरीर दे दी गई। रविवार को पुलिस के बुलाने पर युवक व उसके परिजन कोतवाली पहुंचे तो युवती भी पहुंच गई और कार्रवाई की मांग करने लगी। इस दौरान युवक ने शादी से साफ इन्कार कर दिया, जिसके बाद लड़की पक्ष की ओर से सगाई में खर्च की भरपाई की मांग की गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। एसआइ आशा बिष्ट के अनुसार युवक ने सगाई में खर्च का चेक युवती के परिजनों को सौंप दिया है। युवती की ओर से मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने संबंधी प्रार्थना पत्र पुलिस को सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें : पुलिस इन दिनों हिस्ट्रीशीटरों व बदमाशों की कमाई का जरिया पता करने में जुटी

यह भी पढ़ें : चेक बाउंस में हार्डवेयर कारोबारी को छह माह कारावास व जुर्माने की सुनाई सजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।