coronavirus : लंदन से लौटे युवक का लिया सैंपल, रिपोर्ट निगेटिव,होम कोरेंटनाइन में रहेगा
कोरोना की आशंका में दो दिन पहले लंदन से लौटे हल्द्वानी के व्यक्ति को शुक्रवार को बेस अस्पताल लाया गया उसकी जांच कर सैंपल लिया गया। रिपोर्ट निगेटिव आई है ।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 21 Mar 2020 09:57 AM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : कोरोना की आशंका में दो दिन पहले लंदन से लौटे हल्द्वानी के व्यक्ति को शुक्रवार को बेस अस्पताल लाया गया, उसकी जांच कर सैंपल लिया गया। रिपोर्ट निगेटिव आई है । एहतियात के तौर पर उसे होम कोरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
हल्द्वानी निवासी 22 साल का युवक दो दिन पहले लंदन से लौटा है। इसकी सूचना जैसे ही एलआइयू को मिली, तत्काल एंबुलेंस भेजकर युवक को बेस अस्पताल लाया गया। आइसोलेशन वार्ड में फिजीशियन ने जांच की। उसमें बीमारी के किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। एहतियात के तौर पर सैंपल लिए गए है, लेकिन व्यक्ति को घर पर ही 14 दिन तक अलग रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं इस व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में लाने पर अस्पताल कर्मियों से लेकर आसपास हलचल मच गई। इधर, एसटीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज की हालत सामान्य है। वायरोलॉजी लैब से मरीज की जांच रिपोर्ट आ गई। एसटीएच सू़त्रों के हवाले मरीज की रिपोर्ट निगेटिव है।
वायरोलॉजी लैब में 10 सैंपल की जांच, सभी निगेटिव
राजकीय मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में प्रदेश भर से 10 सैंपल आए थे। इनकी जांच पूरी हो गई है। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट जारी हुई। इसमें सभी की रिपोर्ट निगे टिव है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली।विदेशी युवक-युवती कोरोना संक्रमण की जांच को पहुंचे अस्पताल
नैनीताल : बेल्जियम के युवक व इस्राइल की युवती को नैनीताल के होटल में कमरा नहीं मिला तो वह कोरोना संक्रमण के परीक्षण के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों ने उनका सैंपल लेने के बाद उन्हेें क्वारेंटाइन वार्ड में भेजा है। जहां उनकी विशेष निगरानी की जा रही है। विदेशियों के सैंपल लेने के दौरान अस्पताल में हड़कंप मचा रहा।
दोनों को क्वारेंटाइन वार्ड में भेजा गया बेल्जियम निवासी युवक दस मार्च को नैनीताल आया था जबकि इस्राइल की युवती नवंबर से ही भारत में है। दोनों की पोर्ट ब्लेयर में मुलाकात हुई। वाराणसी भी गए। गुरुवार को दोनों दिल्ली से नैनीताल को चले और शुक्रवार को पहुंच गए। दोनों ने नैनीताल में होटल तलाशे मगर उन्हें कोरोना संक्रमण की आशंका की वजह से किसी ने भी होटल देने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनों बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे और उनके सैंपल लिए गए। अस्पताल के डॉ. एमएस दुग्ताल तथा डॉ. अनिरुद्ध गंगोला ने उनका सैंपल लिया। जिसे जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया है। दोनों को क्वारेंटाइन में भेजा गया है।
सीरिया से लौटे व्यक्ति में नहीं मिला कोरोनारामनगर : सीरिया से आए संदिग्ध व्यक्ति में कोरोना वायरस नहीं पाया गया। संयुक्त चिकित्सालय को शुक्रवार शाम उसकी जांच रिपोर्ट मिल गई। रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। रामनगर पीरूमदारा निवासी एक व्यक्ति सीरिया गया था। 12 फरवरी को सीरिया से मुंबई पहुंचा। मुंबई से तीन को दिल्ली और आठ मार्च का अपने घर रामनगर पहुंचा। गले में खरास व खांसी होने पर उसने संयुक्त चिकित्सालय में दिखाया। कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण लगने पर चिकित्सालय प्रशासन ने अपनी निगरानी में रख लिया था। चिकित्सालय में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बने कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि के लिए सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट निगेटिव आई है।
यह भी पढ़ें : नेपाल ने भारतीय वाहनों पर लगाया प्रतिबंध, व्यापार और आवागमन फिलहाल जारी यह भी पढ़ें : तस्करों ने वनकर्मियों पर झोेंका फायर, 15 मिनट तक दोनों और से चलती रहीं गोलियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।