Move to Jagran APP

Anupam Kher: उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में खोए अनुपम खेर, पोस्ट किया मनमोहक वीडियो

Anupam Kher बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अनुपम खेर इन दिनों उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में खो गए हैं। अनुपम खेर ने पर्यटन नगरी लैंसडाउन की खूबसूरत वादियों और नीले आसमान का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सदाबहार गीत ‘नीले गगन के तले धरती का प्यार पले...’ के साथ पोस्ट किया है। इसे अब तक साढ़े पांच हजार से अधिक लोग देखने के साथ ही पसंद कर चुके है।

By Swati SinghEdited By: Swati SinghUpdated: Sat, 16 Dec 2023 09:05 AM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में खोए अनुपम खेर
संवाद सहयोगी, लैंसडाउन। जो भी देवभूमि उत्तराखंड आता है, सुध-बुध भूलकर यहां की मनोरम वादियों की नैसर्गिक सुंदरता में खो जाता है। इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन की तलाश में उत्तराखंड आए फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को भी यहां की वादियां खूब भा रही हैं।

अनुपम खेर ने पर्यटन नगरी लैंसडाउन की खूबसूरत वादियों और नीले आसमान का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सदाबहार गीत ‘नीले गगन के तले धरती का प्यार पले...’ के साथ पोस्ट किया है। इसे अब तक साढ़े पांच हजार से अधिक लोग देखने के साथ ही पसंद कर चुके है।

नई फिल्म के लिए लोकेशन ढूंढ रहे अनुपम खेर

अनुपम खेर इन दिनों पौड़ी जिले के लैंसडाउन में हैं, जहां वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन तय करने में जुटे हैं। लैंसडौन प्रवास के दौरान अनुपम सदर बाजार से लेकर भुल्ला ताल, चर्च रोड आदि क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने प्रशंसकों से आत्मीयता के साथ भेंट तो की ही, उन्हें ऑटोग्राफ देकर साथ में फोटो भी खिंचवाई।

इंटरनेट मीडिया पर छाया वीडियो

इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर के पोस्ट किए गए लैंसडाउन के वीडियो को भी उनके प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। अनुपम खेर की नई फिल्म की शूटिंग लैंसडौन में 10 फरवरी से 20 अप्रैल तक प्रस्तावित है। इसको लेकर लैंसडाउन के निवासियों में खासा उत्साह है।

फिल्मों की शूटिंग से मिलेगा रोजगार

छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डा. एसपी नैथानी का मानना है कि लैंसडाउन में फिल्मों की शूटिंग होने से पर्यटन नगरी को नई पहचान के साथ ही यहां के निवासियों को रोजगार का अवसर मिलेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।