20 मई तक होंगे गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं के आवेदन
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के द्वितीय चतुर्थ छठे और आठवें सेमेस्टर की प्रस्तावित परीक्षा के फार्म 20 मई तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। फार्म विवि की वेबसाइट पर लॉग इन कर भर सकते हैं।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Sat, 02 May 2020 12:07 PM (IST)
श्रीनगर गढ़वाल, जेएनएन। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के द्वितीय, चतुर्थ, छठे और आठवें सेमेस्टर की प्रस्तावित परीक्षा के फार्म 20 मई तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि आगामी चार मई से परीक्षा आवेदन फार्म को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hnbgu.ac.in पर लॉग इन कर भर सकते हैं।
विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों और विवि परिसरों से यह परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 30 मई है। प्रो. आरसी भट्ट ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने में यदि किसी छात्र-छात्रा को कोई कठिनाई अथवा समस्या आती है तो वह अपने महाविद्यालय अथवा विवि कार्यालय परिसर से इस मामले में संपर्क कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कोआर्डिनेटर ई-गवर्नेंस की मेल आईडी पर मेल करके समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय और प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह सेमेस्टर परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। दूसरी ओर विवि छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित रावत ने लॉकडाउन समाप्त होने तक परीक्षा फार्म नहीं भरवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में अन्य राज्यों के छात्र भी पढ़ते हैं। गढ़वाल के कई ऐसे दूरस्थ क्षेत्र भी हैं जहां इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं है।
यूओयू में ऑनलाइन हो रही अध्ययन परिषद की बैठकेंलॉकडाउन में उत्तराखंड मुक्त विवि (यूओयू) शिक्षण कार्य एवं बैठकों को लेकर ऑनलाइन माध्यमों का खूब इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी के निर्देशन में नए अकादमिक वर्ष के लिए नए पाठ्यक्रमों व सेमेस्टर प्रणाली को लेकर ऑनलाइन अध्ययन परिषदों की बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: बिना ट्रांसपोर्ट दुकानों तक नहीं पहुंच रही किताबें, अभिभावक परेशान Dehradun News
विवि के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राकेश रयाल ने बताया कि सभी अकादमिक कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं। एक-एक करके सभी विद्याशाखाओं के निदेशकों व शिक्षकों से जूम एप के माध्यम से कुलपति बैठकें कर रहे हैं। शिक्षकों ने लगभग सभी विषयों के घर से ही पॉवर प्वाइंट के माध्यम से वीडियो बनाकर विवि की वेबसाइट में अपलोड किए हैं, जिनका लाभ छात्र ले रहे हैं।यह भी पढ़ें: Dehradun Lockdown: दून के नगर निगम क्षेत्र में खुलीं किताबों की दुकानें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।