इस क्षेत्र में जल्द खोला जाएगा सैनिक स्कूल, जानिए
उच्चशिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का कहना है कि पौड़ी जिले के पीठसैंण क्षेत्र में जल्द ही सैनिक स्कूल खोला जाएगा।
पौड़ी, [जेएनएन]: उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पीठसैंण को विकास की पटरी पर लाना उनकी प्राथमिकता है। उनका कहना है कि जल्दी ही यहां जमीन ढूंढकर सैनिक स्कूल खोल दिया जाएगा।
सोमवार को डॉ. रावत ने थलीसैंण ब्लॉक के चौथान में पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर क्रांति दिवस मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीठसैंण में गढ़वाली जी की याद में भव्य स्मारक भी बनाया जाएगा। इसके अलावा में 12 फीट की मूर्ति भी लगाई जाएगी। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि पीठसैंण में हैलीपेड भी बनाया जाएगा। इसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है।
उनका ये भी कहना है कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में 43 डॉक्टर भेज दिए गए हैं और 13 डॉक्टरों की और तैनाती जल्दी की जाएगी। इस मौके पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली क्षेत्रीय जन विकास समिति पीठसैंण के अध्यक्ष मनवीर सिंह रावत, सचिव सतेंद्र रावत, रमेश चंद्र मंमगाई, दीपक भंडारी, मातवर सिंह रावत, जेपी ममगाईं, जय सिंह रावत, विशंबरदत्त खंकरियाल, जीत सिंह नेगी, नवीन जोशी, रणवीर सिंह आदि शामिल थे।
गजेंद्र राणा के गीतों पर झूमे लोग
पीठसैंण में वीर चंद्र सिंहह गढ़वाली क्षेत्रीय जन विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित क्रांति दिवस मेले में दिन भर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। गढ़कला श्रेष्ठ कला मंच, लोक गायक गजेंद्र राणा के गीतों पर दर्शक खूब झूमे। इस दौरान यहां सुबह से ही दूरदराज के गांवों से दर्शकों का हुजूम उमड़ा रहा।
ग्रामीण बाजार भी रहा सजा
पीठसैंण में आयोजित क्रांति दिवस पर यहां बाजार भी खूब सजा रहा। जहां दिन भर खूब चहल-पहल देखी गई। सुरक्षा के लिहाज से यहां सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था।
यह भी पढ़ें: कैंट स्कूल में भी प्री-प्राइमरी की पढ़ाई, स्मार्ट क्लास भी होगी शुरू
यह भी पढ़ें: अब स्नातक में भी होगी योग की पढ़ाई, कर सकेंगे पीएचडी