Move to Jagran APP

असम के पर्यटक से होटल बुकिंग के नाम पर 1.98 लाख की ठगी, साइबर सेल ने वापस करवाई न‍िकाली धनराशि

असोम के गुवाहाटी में 4-बी सिग्नेचर स्टेट वाडी निवासी दीपक कुमार अग्रवाल ने बीते जुलाई में असोम से लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने के लिए एक होटल में आनलाइन कमरा बुक किया। एक सितंबर को वे लक्ष्मणझूला स्थित होटल में पहुंचे।

By Jagran NewsEdited By: Sumit KumarUpdated: Sun, 30 Oct 2022 07:37 PM (IST)
Hero Image
जिले की साइबर सेल ने पर्यटक के खाते से निकाली गई धनराशि वापस करवा दी।
जागरण संवाददाता, कोटद्वार : जनपद पौड़ी के अंतर्गत लक्ष्मणझूला क्षेत्र में होटल बुकिंग के नाम पर ठगों ने असोम निवासी एक पर्यटक से 1,98,817 रुपये की ठगी कर दी। मामला संज्ञान में आने के बाद जिले की साइबर सेल ने पर्यटक के खाते से निकाली गई धनराशि वापस करवा दी।

लक्ष्मणझूला क्षेत्र में कराया था आनलाइन कमरा बुक

असोम के गुवाहाटी में 4-बी सिग्नेचर स्टेट वाडी निवासी दीपक कुमार अग्रवाल ने बीते जुलाई में असोम से लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने के लिए एक होटल में आनलाइन कमरा बुक किया। एक सितंबर को वे लक्ष्मणझूला स्थित होटल में पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि उनके नाम से कोई कमरा बुक नहीं हुआ है। दीपक ने इसकी शिकायत लक्ष्मणझूला थाने में की व थाने से मामला साइबर टीम के सुपुर्द कर दिया गया।

बैंक से संपर्क कर खाते को करवाया फ्रीज

साइबर टीम प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि दीपक कुमार ने जिस होटल में कमरा बुक किया, वह फर्जी बेबसाइट थी। ठगों ने दीपक कुमार से होटल बुकिंग के नाम पर 1,98,817 की धनराशि ठग ली। बताया कि मामला संज्ञान में आते ही उस खाते की पड़ताल की गई, जिसमें धनराशि ट्रांसफर की गई थी। बैंक से संपर्क कर खाते को फ्रीज करवा दिया गया व खाते में मौजूद 1,87,305 की धनराशि को दीपक के खाते में वापस करवा दिया गया।

दो किलो ढाई सौ ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

गोपेश्वर : पुलिस ने दो किलो ढाई सौ ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित नंदानगर घाट से चरस की डिलीवरी देने के लिए हरिद्वार जा रहा था। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि विकासखंड नंदानगर घाट से मैदानी क्षेत्रों में चरस की तस्करी की जा रही है। सूचना पर एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम कुरुड़ पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया।

कनौल सहित अन्य गांवों से खरीद कर लाया था चरस

तभी विकासखंड संपर्क मार्ग से आता हुआ युवक पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस टीम ने युवक का पीछा कर उसे दबोच दिया। युवक के बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर दो किलो ढाई सौ ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अवतार सिंह (36) निवासी बिजार नंदानगर बताया। एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक नवनीत भंडारी ने बताया आरोपित नंदानगर के कनौल सहित अन्य गांवों से चरस खरीद कर लाया था। वह इस चरस की डिलीवरी करने हरिद्वार जा रहा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है। पुलिस टीम में नंदा नगर चौकी प्रभारी एलपी बिजल्वाण, कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, रविकांत, हरेंद्र मौजूद थे।

Vanantara Resort : हत्याकांड की जांच जारी, पुलकित आर्या समेत तीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।