New Tehri: टिहरी झील के ऊपर पैराग्लाइडिंग का खूबसूरत नजारा, इसे हब बनाने की है तैयारी; लोग ले रहे प्रशिक्षण
New Tehri नई टिहरी जनपद में अंतरराष्ट्रीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल के सफल आयोजन के बाद देश के विभिन्न राज्यों के 20 पैराग्लाइडर को टिहरी में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि गत माह 24 से 28 नवंबर तक टिहरी एक्रो फेस्टिवल कराए जाने का उद्देश्य टिहरी बांध की झील को पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना था।
मधुसूदन बहुगुणा, नई टिहरी। उत्तराखंड में अब पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। नई टिहरी जनपद में अंतरराष्ट्रीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल के सफल आयोजन के बाद देश के विभिन्न राज्यों के 20 पैराग्लाइडर को टिहरी में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। झील के पास कोटी कॉलोनी में 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक पैराग्लाइडिंग कंपनी मंत्रा के माध्यम से चलने वाले इस प्रशिक्षण में तुर्किये के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक फेरदी टाय प्रशिक्षक पैराग्लाइडर को पैराग्लाइडिंग की बारीकियां सीखा रहे हैं।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि गत माह 24 से 28 नवंबर तक टिहरी एक्रो फेस्टिवल कराए जाने का उद्देश्य टिहरी बांध की झील को पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना था। इसमें तुर्किये, जर्मनी, श्रीलंका, ऑस्ट्रिया, नेपाल, जापान, न्यूजीलैंड सहित देश के विभिन्न पैराग्लाइडरों ने प्रतिभाग किया था।
20 पैराग्लाइडर ले रहे हैं प्रशिक्षण
इसी को देखते हुए वर्तमान में देश के विभिन्न राज्यों से 20 पैराग्लाइडर अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण फेरदी टाय से प्रशिक्षण ले रहे हैं। देश-विदेश के विभिन्न पैराग्लाइडरों का रुझान टिहरी झील की ओर बढ़ने लगा है। पैराग्लाइडिंग में टिहरी देश-दुनिया में पहचान बना रहा है। टिहरी एक्रो फेस्टिवल के सफल आयोजन के बाद टिहरी झील पैराग्लाइडरों की नजर में आ गई है।पैराग्लाइडिंग में टिहरी को मिली नई पहचान
फेस्टिवल में पैराग्लाइडरों ने प्रतापनगर से टिहरी झील के ऊपर पैराग्लाइडिंग की थी। इससे जहां टिहरी झील को प्रसिद्धि मिली है, वहीं पैराग्लाइडरों के लिए भी यह जगह पहली पसंद बनने लगी है। इससे टिहरी झील को विश्व में विशेष पहचान मिलेगी। प्रशिक्षक फेरदी टाय ने बताया कि टिहरी झील के ऊपर प्रतापनगर की पहाड़ी से कोटी कॉलोनी तक का क्षेत्र पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के लिए बेहतर जगह है और भविष्य में यहां पर पैराग्लाइडिंग की बड़ी प्रतियोगिताएं हो सकती है।
टिहरी झील प्रशिक्षण के लिए सबसे अच्छी
पैराग्लाइडिंग कंपनी मंत्रा के सीईओ एवं उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून के वायु क्रीड़ा विशेषज्ञ तानाजी टाकवे ने बताया कि टिहरी बांध की झील पैराग्लाइडिंग के सभी प्रकार के प्रशिक्षण के लिए देश में सबसे उपयुक्त है।यह भी पढ़ें:
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।