Move to Jagran APP

कबाड़ में न दें मोबाइल, भारी पड़ेगी लापरवाही; और अगर खो गया है फोन तो ये खबर जरूर पढ़ें

Mobile Phone Misuse वर्तमान में साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है। मोबाइल फोन खोने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और पुराने फोन को कबाड़ी को न दें। साइबर अपराधी इनका इस्तेमाल साइबर अपराध के लिए कर सकते हैं। बाकायदा लाउसस्पीकर लगाकर लोगों से पुराने मोबाइल के बदले बर्तन देने का झांसा दिया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

By Ajay khantwal Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 10 Nov 2024 02:43 PM (IST)
Hero Image
Mobile Phone Misuse: अपने पुराने मोबाइल को भी किसी कबाड़ी को न दें। प्रतीकात्‍मक
संवाद सहयोगी, जागरण कोटद्वार। Mobile Phone Misuse: अगर आपका मोबाइल फोन खो गया है तो इसकी सूचना अवश्य ही पुलिस को दें। इतना ही नहीं, अपने पुराने मोबाइल को भी किसी कबाड़ी को न दें। दरअसल, आपका फोन कब किस रूप में आपराधिक गतिविधि के लिए प्रयोग किया जाए, कहा नहीं जा सकता।

दरअसल, अपराधी कबाड़ में दिए गए आपके मोबाइल फोन अथवा चोरी किए गए फोन से साइबर अपराध जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।

लोगों को जागरुक कर रही पुलिस

वर्तमान में साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है। बाकायदा पुलिस भी आमजन को साइबर अपराध के प्रति लगातार जागरूक कर रही है। ऐसे में इन दिनों शहर की गलियों में कुछ फेरी वाले बर्तन बेचने के नाम पर लोगों से टूटे-फूटे पुराने मोबाइल ले रहे हैं। बाकायदा लाउसस्पीकर लगाकर लोगों से पुराने मोबाइल के बदले बर्तन देने का झांसा दिया जा रहा है। लेकिन, अगर आप अपना मोबाइल फोन इन लोगों को देने की गलती कर रहे हैं तो ऐसी गलती भूल से भी न करना।

यह भी पढ़ें- दिल्ली से देहरादून घूमने के लिए आए दंपती संग गेस्ट हाउस में बर्बरता, पत्‍नी से दुष्कर्म का प्रयास; पति को पीटा

दरअसल, साइबर अपराधी पुराने मोबाइल के डाटा को रिकवर कर उसका इस्तेमाल आनलाइन ठगी अथवा ब्लैकमेलिंग के लिए कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यदि आपके द्वारा दिए गए फोन से साइबर ठगी की गई तो उसमें भी पुलिस आपके ही घर तक पहुंच सकती है। ऐसे में पुलिस अपने फोन के खोने की सूचना तत्काल संबंधित थाना क्षेत्र को देने व मोबाइल फोन को किसी अन्य को न देने की अपील आमजन से करती रहती है।

मोबाइल बेचने से पहले डिलीट कर दें डाटा

यदि आपका मोबाइल फोन पुराना हो गया है व आप इस मोबाइल फोन को बेचना चाह रहे हैं तो मोबाइल में मौजूद तमाम डाटा को डिलीट कर दें। साथ ही फोन को फैक्टरी री-सेट अवश्य कर दें। फोन से अपना मेल अकाउंट भी जरूर डिलीट कर दें। दरअसल, जिस व्यक्ति को आप फोन बेच रहे हैं, वह आपके मेल अकाअंट को हैक कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकता है।

यह भी पढ़ें-इंसान नहीं हैवान: बच्‍चों के सामने पत्‍नी से होता था फि‍जिकल, बेटी को भी नहीं बख्‍शा; बनाए अप्राकृतिक संबंध

यह बरते सावधान

  • प्रयास करें कि पुराना मोबाइल न बेचें और अगर बेचना पड़े तो अपने परिचितों को ही दें।
  • उसके बिल और आइएमआईआइ नंबर के आधार पर विधिवत लिखा-पढ़ी कर लें।
  • यदि मोबाइल पूरी तरह से खराब हो गया हैं तो उसको पैसों के लालच में आकर किसी अनजान व्यक्ति को न दें। उसका अपने पास रखें या खुद ही नष्ट करें।

कोटद्वार से चोरी गए किसी मोबाइल फोन का प्रयोग साइबर ठगी में किए जाने का मामला प्रकाश में नहीं आया है। लेकिन, इस तरह की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। साइबर ठग हाईटैक हैं व आपके मोबाइल का प्रयोग किस रूप में करेंगे, इसकी जानकारी किसी को नहीं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि अपने फोन के खोने की सूचना अवश्य पुलिस को दें। साथ ही अपना मोबाइल फोन परिचितों को ही बेचें। - कमलेश शर्मा, प्रभारी, पुलिस अपराध अन्वेषण शाखा कोटद्वार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।