Move to Jagran APP

Uttarakhand: बछिया को लेकर भाइयों में हुआ विवाद, एक के सिर चढ़ा खून तो दूसरे को दी ऐसी मौत; हर कोई सन्‍न

Uttarakhand Crime News उत्तराखंड के यमकेश्वर में एक बछिया को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया जिसका नतीजा छोटे भाई की मौत के रूप में सामने आया। बड़े भाई ने गुस्से में आकर छोटे भाई पर डंडे से ताबतोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मां की शिकायत पर बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 08 Nov 2024 06:01 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Crime News: बड़े भाई ने छोटे की डंडे से पीट कर की हत्या। प्रतीकात्‍मक
जागरण संवाददाता, कोटद्वार। Uttarakhand Crime News: प्रखंड यमकेश्वर के अंतर्गत ग्राम पंचूर में खूंटे पर बंधी बछिया को खोले जाने को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया।

विवाद इस कदर बढ़ा कि बड़े भाई ने गुस्से में छोटे भाई पर डंडे से ताबतोड़ प्रहार कर दिए। छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए बड़े भाई को गिरफ्तार कर दिया।

यमकेश्वर थाना प्रभारी जयपाल चौहान ने बताया कि ग्राम पंचूर निवासी राजेश मोहन (40 वर्ष) पुत्र मानवेंद्र मोहन एक बछिया लेकर आया, जिसे उसने घर में खूंटे पर बांध दिया। इस बीच घर में उसका बड़ा भाई रवींद्र मोहन आया और उसने खूंटे पर रांभ रही बछिया को खोल दिया। बताया जाता है कि बछिया किसी ग्रामीण के खेत में घुस गई।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand में शहनवाज की करतूतों से बवाल, मुस्लिम व्‍यापारियों को दो दिन में दुकान खाली करने का अल्‍टीमेटम

बछिया खोले जाने पर जताई नाराजगी

ग्रामीण द्वारा आपत्ति जताए जाने पर राजेश मोहन ने रवींद्र मोहन के समक्ष बछिया खोले जाने पर नाराजगी जताई, जिस पर दोनों भाइयों की बहस हो गई। बहस इस कदर बढ़ी कि रवींद्र ने समीप ही रखे मोटे डंडे से राजेश के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई।

हिरासत में आरोपित रवींद्र

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के साथ ही आरोपित रवींद्र को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मृतक राजेश की माता प्रभा देवी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। बताया कि रवींद्र को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- अब मात्र सवा घंटे में पूरा होगा 490 किलोमीटर का थकान भरा सफर,पिथौरागढ़ से दिल्ली तक की हवाई यात्रा शुरू

वनंतरा प्रकरण : जांच अधिकारी से जिरह जारी

कोटद्वार। बहुचर्चित वनंतरा प्रकरण पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह खोलिया से बचाव पक्ष की ओर से किए जा रहे सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है। जांच अधिकारी से जिरह पूर्ण न होने के कारण न्यायालय ने 23 नवंबर को जांच अधिकारी को पुन: न्यायालय में प्रस्तुत होने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश के बहुचर्चित वनंतरा प्रकरण में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई जा रही है। पांच जुलाई को मामले में 47-वें गवाह के रूप में मामले की जांच अधिकारी राजेंद्र खोलिया की गवाही शुरू हुई। गवाही के उपरांत सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ, जो आज भी जारी रहा।

इस दौरान दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की ओर से जांच अधिकारी से कई सवाल-जवाब किए गए। सवाल-जवाब का क्रम समाप्त न होने के कारण न्यायालय ने जांच अधिकारी को 23 नवंबर को पुनः न्यायालय में प्रस्तुत होने के निर्देश दिए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।