Pauri News: सीडीएस अनिल चौहान के गांव में उत्सव का माहौल, लोकगीतों पर थिरके ग्रामीण, देखें वीडियो और फोटो
India New CDS सीडीएस अनिल चौहान के गांव में उत्सव का माहौल है। ग्रामीण लोकगीतों पर थिरके। इस दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। चचेरे भाइयों ने ग्रामीणों को जलपान कराया। ग्रामीणों ने एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर खुशी मनाई।
By JagranEdited By: Sunil NegiUpdated: Thu, 29 Sep 2022 08:08 PM (IST)
जागरण संवाददाता, श्रीनगर-गढ़वाल: India New CDS: नवनियुक्त सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) के पैतृक गांव गवाणा में उत्सव का माहौल है। बुधवार शाम उनके चचेरे भाई बिजेंद्र सिंह चौहान, दर्शन सिंह चौहान व बालम सिंह चौहान के परिवारों ने ग्रामीणों के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया।
India New CDS: सीडीएस अनिल चौहान के उत्तराखंड के पौड़ी स्थितपैतृक गांव गवाणा में उत्सव का माहौल है। देखें वीडियो... #IndiaNewCDS, #LtGeneralAnilChauhan, #CDS, #uttarakhandnews pic.twitter.com/x8qduupZvs
— Sunil Negi (@negi0010) September 29, 2022
वहीं गुरुवार को ग्रामीणों को जलपान कराने के साथ गांव में मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गईं। स्वजन व ग्रामीण सुबह से ही ढोल-दमाऊ की थाप पर थिरकते रहे।