coronavirus: उत्तराखंड की पर्यटन नगरी में कारोबार चौपट, होटल व्यवसायियों को भारी नुकसान
कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटन नगरी लैंसडौन में पर्यटन व्यवसाय चौपट होने से होटल व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
By Edited By: Updated: Sun, 22 Mar 2020 12:34 PM (IST)
लैंसडौन, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटन नगरी लैंसडौन में पर्यटन व्यवसाय चौपट होने से होटल व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कोरोना कहर के कारण जहां पर्यटकों की एडवांस बुकिंग कैंसिल हुई है, वहीं गर्मियों की छुट्टियों के लिए भी पर्यटक अब तक बुकिंग करवाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे हैं।
कोरोना वायरस का असर लैंसडौन के व्यवसाय पर कहर बनकर टूटा है। गर्मियों के सीजन की तैयारियों में जहां नगर समेत निकटवर्ती क्षेत्रों के व्यवसायी अपने होटलों को चमकाने की तैयारी में जुटे थे, वहीं सीजन शुरू होने से पहले ही कोरोना वायरस ने पर्यटन व्यवसाय की रीढ़ पूरी तरह से तोड़ कर रख दी है। दरअसल, अप्रैल के अंतिम सप्ताह से जून तक पर्यटन नगरी में पर्यटकों का सैलाब उमड़ने से गर्मियों में लैंसडौन पूरी तरह पैक रहता था।इसके लिए पर्यटक मार्च के महीने से ही बुकिंग शुरू कर देते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। हालात यह है कि जिन लोगों ने एडवांस बुकिंग करवाई थी, उन्होंने भी अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी हैं।
गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंधक नंदा पुरोहित ने बताया कि पर्यटन विभाग के लैंसडौन में दो आवास गृह हैं। दोनों में पर्यटकों की एडवांस बुकिंग थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बुकिंग कैंसिल हो गई हैं।
एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 31 मार्च तक किसी भी होटल में कमरा बुक न करने के निर्देश दिए हैं। टैक्सी चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि वे देशी और विदेशी पर्यटकों को अपने वाहनों में न घुमाएं। निर्देशों का अनुपालन न होने पर दंडनीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।