Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में डेंगू का डंक, कोटद्वार में मिला पहला केस; सिस्टम हुआ चौकस

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:15 PM (IST)

    कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल में डेंगू ने दस्तक दे दी है। गाड़ीघाट क्षेत्र में एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम से कीटनाशक का छिड़काव करने को कहा है। बुजुर्ग की प्लेटलेट्स कम पाई गई पर स्थिति में सुधार हो रहा है। चिकित्सालय में परीक्षण की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। डेंगू से बचाव के लिए आसपास पानी जमा न होने दें।

    Hero Image
    गाड़ीघाट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, कोटद्वार। मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच क्षेत्र में डेंगू ने दस्तक दे दी है। कोटद्वार के गाड़ीघाट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है। स्वास्थ्य महकमे की ओर से नगर निगम प्रशासन को प्रभावित क्षेत्र में तत्काल कीटनाशक का छिड़काव करने के साथ ही अन्य सुरक्षा उपाय करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम बदलते ही डेंगू की आहट सुनाई देनी लगी है। अभी तक नगर निगम की ओर से शहर के गली-मोहल्लों में नियमित तौर पर फागिंग शुरू नहीं की गई है। नतीजा, डेंगू के तेजी से फैलने की संभावनाएं काफी अधिक हैं। कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत गाड़ीघाट क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग में डेंगू की पुष्टि हुई है। बुजुर्ग की प्लेटलेट्स 38000 पाई गई।

    हालांकि, चिकित्सालय प्रशासन की मानें तो बुजुर्ग की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है व उनमें प्लेटलेट्स भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

    इधर, चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा.विजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में नगर निगम को सूचित कर दिया है। नगर निगम को गाड़ीघाट क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव करने को कहा है।  साथ ही चिकित्सालय कर्मियों को भी बुखार के मरीजों का डेंगू परीक्षण करने को कहा गया है।

    डेंगू के लक्ष्ण

    • अचानक तेज सिरदर्द व बुखार
    • मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द
    • आंखों के पीछे दर्द होना
    • जी मचलाना एवं उल्टी होना
    • गंभीर मामलों में नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना
    • त्वचा पर चकते

    चाव के उपाय

    • घर के आसपास पानी जमा न होने दें
    • पानी की टंकियों को ढक कर रखें
    • बुखार की शिकायत पर डाक्टर को दिखाएं

    चिकित्सालय में डेंगू के परीक्षण को लेकर सभी संसाधन व दवाएं उपलब्ध हैं। चिकित्सालय प्रशासन के साथ ही नगर निगम को भी डेंगू को लेकर अहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। -  डा. विजय सिंह, प्रमुख अधीक्षक, राजकीय बेस चिकित्सालय, कोटद्वार

    comedy show banner