JEE Mains की प्रवेश परीक्षा में छाए डायनेस्टी के छात्र, विद्यालय परिवार खुश; छात्रों को दी बधाई
JEE Mains डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकीफार्म के विद्यार्थियों ने जेईई-मेंस की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यार्थियों की उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। नोजगे पब्लिक स्कूल के गणित प्रवक्ता आरसी जोशी की ऑनलाइन क्लास के तीन छात्र अभिषेक चौबे ने 98.87 रुद्रांश जोशी ने 98.14 हार्दिक अरोड़ा ने 97.05 अंकों के साथ जेईई मेंस की प्रवेश परीक्षा पास की है।
जागरण संवाददाता, खटीमा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2024 (JEE Main 2024) के अप्रैल में आयोजित दूसरे सत्र (Session 2) के नतीजे घोषित कर दिए। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकीफार्म के विद्यार्थियों ने जेईई-मेंस की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यार्थियों की उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने बताया कि प्रियांशु पोखरिया ने 95.61, आशीष कार्की ने 95, युगल भट्ट ने 94.30, प्रथम भट्ट ने 91.75, दिव्यांशु ने 90.77, स्वीजल जोशी ने 90.73, भूमित खनका ने 90.41 पर्सेंटाइल अंकों के साथ जेईई मेंस प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है।
छात्रों को दी बधाई
सभी विद्यार्थी पूर्व में हाईस्कूल की मेरिट सूची में भी अपना स्थान बना चुके हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। विद्यालय की डायरेक्टर प्रेमा भट्ट,प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, अशोक जोशी,सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, योगेश सोरारी, अरुण कुमार, अजय यादव, मानवेंद्र सिंह, तिलक मिश्रा, डॉ. बलवंत ऐरी, मनोज शर्मा, मनोज जोशी, अर्जुन बिष्ट, सुरेंद्र रावत आदि ने भी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।तीन छात्रों ने पास की जेईई मेंस की प्रवेश परीक्षा
नोजगे पब्लिक स्कूल के गणित प्रवक्ता आरसी जोशी की ऑनलाइन क्लास के तीन छात्र अभिषेक चौबे ने 98.87, रुद्रांश जोशी ने 98.14, हार्दिक अरोड़ा ने 97.05 अंकों के साथ जेईई मेंस की प्रवेश परीक्षा पास की है।
छात्रों की उपलब्धि से खुश हैं अध्यापक
पीलीभीत रोड स्थित कूर्मांचल कॉलोनी निवासी प्रवक्ता जोशी 2019 से नोजगे स्कूल में गणित के प्रवक्ता हैं। उन्होंने छात्रों की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।