Kotdwar Encroachment: चेतावनी का दिखा असर, लोग स्वयं हटाने लगे अतिक्रमण
Kotdwar Encroachment रविवार को कोटद्वार के बाजार में जगह-जगह व्यापारी श्रमिकों की मदद से अतिक्रमण की जद में आए बरामदों को ध्वस्त करते हुए हुए नजर आए। शनिवार को नगर निगम व प्रशासन की ओर से जेसीबी की मदद से शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। निगम की ओर से चिह्नित अन्य अतिक्रमणकारियों को स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sun, 27 Aug 2023 03:18 PM (IST)
कोटद्वार, जागरण संवाददाता। उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही प्रशासन व नगर निगम की कार्रवाई का असर दिखने लगा है। शनिवार को जेसीबी से ध्वस्त किए गए अतिक्रमण के बाद अब अन्य व्यापारियों ने निगम की नजूल भूमि पर बने बरामदों को तोड़ना शुरू कर दिया है।
रविवार को बाजार में जगह-जगह व्यापारी श्रमिकों की मदद से अतिक्रमण की जद में आए बरामदों को ध्वस्त करते हुए हुए नजर आए। शनिवार को नगर निगम व प्रशासन की ओर से जेसीबी की मदद से शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान सरकारी विभागों ने झंडाचौक से कोतवाली परिसर के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगम की नजूल भूमि पर बने एक दर्जन से अधिक बरामदों को ध्वस्त किया गया।
स्वयं हटाने लगे अतिक्रमण
वहीं, निगम की ओर से चिह्नित अन्य अतिक्रमणकारियों को स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। प्रशासन व निगम की चेतावनी के बाद रविवार को बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक, नजीबाबाद रोड में व्यापारी स्वयं ही अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अतिक्रमण को हटाने के कार्य में जुट गए।तीस से अधिक अतिक्रमण चिह्रित
नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यापारियों ने निगम की नजूल भूमि पर कब्जा कर बरामदों को सड़क से काफी ऊंचा उठा दिया है। शहर में तीस से अधिक अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। जल्द ही दोबारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।