गढ़वाल विवि के कुलसचिव निलंबित, जांच कमेटी गठित
बिना अवकाश स्वीकृति के वह ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के कुलसचिव डॉ. एके झा को कुलपति ने निलंबित कर दिया।
श्रीनगर गढ़वाल, [जेएनएन]: केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के कुलसचिव डॉ. एके झा को कुलपति ने निलंबित कर दिया। सोमवार की देर शाम कुलपति ने इस संबंध में आदेश जारी किए।
कुलपति ने बताया कि बिना अवकाश स्वीकृति के वह ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर रहे थे। इससे विश्वविद्यालय का कार्य भी बहुत प्रभावित हो रहा था। इस मामले को लेकर कुलपति की ओर से एक जांच कमेटी भी गठित की जा रही है।
कुलपति ने बताया कि कुलसचिव झा को मेडिकल अवकाश के बाद बीते 23 नवंबर को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। इससे पूर्व भी वह लंबे समय तक अवकाश के नाम पर कार्यालय नहीं आए। ड्यूटी ज्वाइन करने के बजाय 22 नवंबर की रात ई मेल से अवकाश बढ़ाने की सूचना दी।
कुलपति प्रो. कौल ने कहा कि विश्वविद्यालय के एकेडेमिक ऑडिट के लिए आ रही निरीक्षण टीम की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अवकाश बढ़ाने के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया था और उन्हें तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा, लेकिन उन्होंने फिर भी ड्यूटी ज्वाइन नहीं की।
फिर कभी कहा कि एक दिसम्बर को तो कभी दो को और फिर 4 दिसंबर को ड्यूटी ज्वाइन करने की सूचना दी, लेकिन सोमवार शाम 5 बजे तक भी जब उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की तो विश्वविद्यालय हित में और विवि कार्यों को सुचारू रूप से चलाने को लेकर उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री के पुत्र के विवाह का उत्साह पड़ा भारी, दो प्रशासनिक अधिकारी निलंबित
यह भी पढ़ें: रात्रि गश्त में शिथिलता पर दो पुलिस कर्मी निलंबित
यह भी पढ़े: रिश्वत लेते हुए प्रभारी राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार