Move to Jagran APP

Pauri News: पौड़ी में पिंजड़े में कैद हुआ बालक को निवाला बनाने वाला गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत

विकासखंड पाबौ के बिडोलस्यूं पट्टी के निसणी गांव में पांच वर्षीय बच्चे को निवाला बनाने वाला गुलदार तड़के पिंजड़े में कैद हो गया। गुलदार को वन विभाग की टीम पौड़ी रैंज ला रही है। निसणी गांव निवासी रविंद्र सिंह के बेटे गुलदार ने घर के समीप मार दिया था।

By Jagran NewsEdited By: Sunil NegiUpdated: Thu, 24 Nov 2022 09:49 AM (IST)
Hero Image
पांच वर्षीय बच्चे को निवाला बनाने वाला गुलदार तड़के पिंजड़े में कैद हो गया।
जागरण संवाददाता, पौड़ी : विकासखंड पाबौ के बिडोलस्यूं पटटी के निसणी गांव में बच्चे को निवाला बनाने के दूसरे दिन एक गुलदार पिंजड़े में कैद हो गया। इससे क्षेत्र में ग्रामीणों ने कुछ राहत ली है।

गुलदार ने पांच वर्षीय बालक को बनाया था निवाला

बीते मंगलवार शाम को निसणी गांव में गुलदार ने रविंद्र सिंह के पांच वर्षीय बेटे पीयूष पर घात लगाकर हमला किया। हो हल्ला करने पर गुलदार बच्चे को झाड़ियों में छोड़कर भाग निकला लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने घटना पर काफी आक्रोश जताया।

गश्त बढ़ाने के साथ ही दो पिंजड़े भी लगाए

सूचना पर गढ़वाल वन प्रभाग की टीम के साथ ही पाबौ पुलिस चौकी से पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया। बाद में वन प्रभाग की ओर से प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही दो पिंजड़े भी लगा दिए गए।

पिंजड़े में कैद हुआ गुलदार

वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि गुरुवार तड़के एक गुलदार घटना स्थल के समीप लगाए गए पिंजड़े में कैद हो गया। उन्होंने बताया कि गुलदार की उम्र करीब तीन साल लग रही है।

ग्रामीणों को कुछ राहत मिली

गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि पिंजड़े में लाए गए गुलदार को रेंज लाया गया है। बताया कि विभाग की ओर से गुलदार को सुरक्षित स्थान पर छोड़े जाने की कार्यवाही की जा रही है। फिलवक्त गुलदार के पिंजड़े में कैद होने से ग्रामीणों को कुछ राहत मिली है।

ग्रामीणों के साथ की बैठक

गुलदार प्रभावित क्षेत्र निसणी में गुरुवार को गढ़वाल वन विभाग की ओर से ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रभाग की एसडीओ लक्की शाह ने प्रतिभागी ग्रामीणों को घरों के आस-पास उगी झाडियों को नष्ट करने की सलाह भी दी। कहा कि कई बार गुलदार इन्हीं झाडियों में छिपकर हमला करता है। उन्होंने ग्रामीणों ये घरों के बाहर रात को लाइटें जलाए रखने का आह्वान भी किया।

यह भी पढ़ें: Pauri News: पौड़ी के पाबौ में गुलदार ने पांच साल के बच्‍चे को बनाया निवाला, गांव में छाया मातम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।