Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर अलर्ट मोड में उत्‍तराखंड स्वास्थ्य विभाग, जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नामित

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 01 Jun 2025 03:53 PM (IST)

    पौड़ी जनपद में कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिला अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच की व्यवस्था की जा रही है। ऑक्सीजन प्लांट और सिलेंडरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है साथ ही बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। कोविड लक्षणों वाले मरीजों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग पौड़ी। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, पौड़ी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जनपद पौड़ी का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सीएचसी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संभावितों की जांच की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, दो उप जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट दुरुस्त हैं। साथ में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी की गई है। हालांकि जिला अस्पताल में ऑक्सजीन प्लांट खराब पड़ा है। कोविड संक्रमण की जांच की निगरानी के लिए जिला स्तर पर एक नोडल अधिकारी भी नामित किया गया है।

    जनपद पौड़ी में एक जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल श्रीनगर व कोटद्वार, 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 84 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। स्वास्थ्य महकमें ने सभी अस्पताल में कोविड की जांच व उपचार को लेकर कवायद शुरु कर ली है। पौड़ी में फिलहाल अभी कोरोना का कोई मरीज नहीं पाया गया हैं, मगर स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरता है।

    बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके लिए प्रत्येक सीएचसी सेंटर में कोविड जांच शुरू की जाएगी। सीएमओ डा. पारूल गोयल ने बताया कि सीएचसी व पीएचसी केंद्रों में कोविड जांच व उपचार के लिए आवश्यक उपकरणों सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर डिमांड मांगी गई है।

    बताया कि सभी सीएचसी सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय है। हालांकि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट में तकनीकी खराबी आई हैं, जिसे जल्द ही दुरुस्त करवा दिया जाएगा। सीएमओ डा. गोयल ने बताया कि बीते रोज कोविड से निपटने के लिए मॉकड्रिल के माध्यम तैयारियों को परखा गया है। साथ तैयारी बैठक भी ली जा चुकी है।

    बताया कि अस्पतालों से कोविड जांच व उपचार से संबंधित उपकरण की डिमांड मांगी थी, वह उपलब्ध हो गई है। जल्द ही खरीददारी कर सभी अस्पतालों को समुचित सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। सीएमओ ने कहा कि अस्पताल प्रशासन को कोविड लक्षण के हर संभावित मरीज का आरटीपीसीआर व रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

    comedy show banner