Move to Jagran APP

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने 25 प्रवासियों के लिए रैंडम सैंपल

पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुजरात और राजस्थान से लौटे 70 प्रवासियों में से 25 के रैंडम सैंपल लिए।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 21 May 2020 05:03 PM (IST)
Hero Image
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने 25 प्रवासियों के लिए रैंडम सैंपल
कोटद्वार (पौड़ी), जेएनएन। प्रवासियों की आमद के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद प्रवासियों के रैंडम सैंपल लिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुजरात और राजस्थान से लौटे 70 प्रवासियों में से 25 के रैंडम सैंपल लिए।

नैनीडांडा प्रखंड निवासी गुरुग्राम से लौटे युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य महकमे को बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों के रैंडम सेंपल लेने के आदेश जारी किए। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे की टीम ने कौड़िया स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए 25 प्रवासियों के रैंडम सैंपल एकत्र किए। बता दें कि 19 मई देर शाम गुजरात व राजस्थान से 70 प्रवासी परिवहन निगम की बसों से ग्रास्टनगंज स्थित दशहरा मैदान पहुंचे थे। वहां से 25 प्रवासियों को कौड़िया के क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बहुखंडी ने बताया कि सैंपलों को जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रवासियों को उनके घरों के लिए रवाना किया जाएगा।

20 सैंपल जांच के लिए भेजे

चमोली जिले से बीते रोज20 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अब तक 91 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं, इनमें से 59 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव और एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 31 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं कोविड हेल्थ सेंटर गोपेश्वर के आइसोलेशन वार्ड में 14 मरीजों को आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा बाहरी प्रदेशों से आए 548 प्रवासी फेसिलिटी क्वारंटाइन में चल रहे हैं। मेडिकल टीम इनकी नियमित जांच कर रही है। इसके अलावा 8005 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

रुद्रप्रयाग जिले में पांच प्रवासियों की रिपोर्ट निगेटिव

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच के लिए भेजे गए सैंपल में से पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बुधवार को 20 और लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। वहीं अब कुल 38 लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। बाहरी प्रदेशों और प्रदेश के अन्य जिलों से प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है। प्रवासियों के जिले में पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग उनकी प्रारंभिक जांच के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग और संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रहा है। हालांकि अभी तक जिले में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। वहीं मंगलवार को भेजे गए 23 सैंपलों में से पांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसके झा ने बताया कि जिले में अब तक कुल 79 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जो प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में एक ही दिन में 14 लोग मिले पॉजिटिव, बढ़ीं मुश्किलें

उत्‍तरकाशी में कोरोना मरीज की लगातार दूसरी रिपोर्ट निगेटिव

गुजरात के सूरत से लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद युवक को आइसोलेशन से संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। एहतियात के तौर पर युवक को 14 दिनों तक संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा। इस दौरान युवक में कोई लक्षण नहीं आते हैं तो युवक को छुट्टी दी जाएगी। तीन अन्य दोस्तों के साथ दो बाइकों पर डुंडा तहसील का युवक सूरत से उत्तरकाशी पहुंचा था। उत्तरकाशी में युवक का रैंडम सैंपल लिया गया था, जिसके बाद युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने वाले अन्य छह लोगों को क्वारंटाइन किया गया था, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. सुबेग सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को उनके पास रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। एहतियात के तौर पर युवक को 14 दिनों तक संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक नौ मामले आए सामने

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।