आफत बनकर बरस रही बारिश, उफान पर आर्इ नदी में बहा युवक; मौत
कोटद्वार में हुर्इ भारी बारिश से उफान पर आई खोह नदी में अचानक एक युवक बह गया। कुछ दूर जाकर युवक का शव बरामद हुआ है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 21 Jul 2018 06:05 AM (IST)
कोटद्वार, [जेएनएन]: लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ घंटे क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। बारिश के दौरान उफान पर आई खोह नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा किसी तरह खुद की जान बचा पाया। उधर, भाबर क्षेत्र में मैली स्रोत व सिगड्डी स्रोत के मध्य कुछ लोग फंस गए, जिन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल दिया। बारिश से क्षेत्र में कई जगह जलभराव भी हुआ।
कोटद्वार, दुगड्डा सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में शुक्रवार को तेज बारिश हुई। दोपहर करीब ढाई बजे से शुरू हुई बारिश करीब चार बजे तक जारी रही। इस दौरान क्षेत्र की नदियां उफान पर आ गई और सड़कें भी नालों में तब्दील हो गई। बारिश के दौरान गोविंद नगर निवासी अंबर फूल (26 वर्ष) पुत्र रवींद्र फूल व उसका दोस्त हितेश उर्फ हिती लालपुल के समीप खोह नदी में नहा रहे थे। उनके दो अन्य दोस्त नदी किनारे ही बैठे हुए थे। बारिश के दौरान अचानक खोह का जलस्तर बढ़ गया और अंबर व हिती नदी में फंस गए। हिती किसी तरह नदी से बाहर निकल आया। अंबर खोह के तेज बहाव में फंस गया और नदी के बहाव के साथ ही बहने लगा। तीनों दोस्त अंबर को नदी से निकालने का प्रयास करते रहे। लेकिन कोई फायदा न हुआ।
इधर, लालपुल से करीब दो किमी दूर ग्रामीणों ने नदी में पत्थरों के बीच एक युवक का शव फंसा नजर आया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाल दिया। इस बीच मौके पर पहुंचे दोस्तों ने मृतक की शिनाख्त अंबर के रूप में की। उधर, लालढांग से अलग-अलग दोपहिया वाहनों में सवार होकर 13 लोग कोटद्वार की ओर आ रहे थे। इनमें शिक्षक व शिक्षिकाएं भी शामिल थीं। इस दौरान लालढांग-चिलरखाल वन मार्ग पर मैली स्रोत पार कर जैसे ही सिगड्डी स्रोत की ओर बढ़े, अचानक सिगड्डी स्रोत उफान पर आ गया। गनीमत रही है कि वे लोग सिगड्डी स्रोत में नहीं पहुंच पाए थे। सिगड्डी स्रोत के उफान पर आते ही इन लोगों ने लालढांग वापस लौटने का निर्णय लिया। लेकिन जैसे ही वे वापस लौटने लगे, मैली स्रोत भी उफान पर आ गया व सभी लोग दोनों बरसाती गदेरों के मध्य टापू में फंस गए।
सूचना मिलते ही कलालघाटी चौकी पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए व चौकी प्रभारी विवेक राठी के नेतृत्व में बचाव कार्य शुरू कर दी। इधर, सूचना मिलते ही फायर सर्विस की आपदा टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई। आपदा टीम जब तक मौके पर पहुंचती, पुलिस ने छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया था। इसके बाद आपदा टीम ने चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि तीन लोग मैली स्रोत का बहाव कम होने पर लालढांग की ओर लौट गए। मूसलाधार बारिश के दौरान क्षेत्र में कई स्थानों पर घरों में बरसाती पानी घुसने की भी सूचना है। यह भी पढ़ें: भारी गुजरेंगे अगले 24 घंटे, मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
यह भी पढ़ें: यमुनोत्री धाम में बादल फटा, कुंडों में भरा मलबायह भी पढ़ें: चमोली में आधी रात को बादल फटा, घर छोड़कर भागे लोग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।