पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर गुलदार, घर में खेल रहे बच्चे को बनाया था शिकार
उत्तराखंड के कोटद्वार में पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर गुलदार। 19 अगस्त की रात को ग्राम कोटा में एक बच्चे पर हमला कर उसे मार डाला था। वन विभाग की टीम ने सोमवार रात गुलदार को ट्रैंक्यूलाइज कर पकड़ लिया। उप प्रभागीय वनाधिकारी पवन नेगी ने बताया कि सोमवार रात करीब पौने नौ बजे ग्राम कोटा में गुलदार को ट्रैंक्यूलाइज कर दिया गया।
जागरण संवाददाता, कोटद्वार। प्रखंड रिखणीखाल के अंतर्गत ग्राम कोटा में सक्रिय गुलदार को सोमवार रात ट्रैक्यूंलाइज कर पिंजरे में कैद कर दिया गया। गुलदार को गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज में ले जाया गया है।
19 अगस्त की रात ग्रामसभा गुठेर्ता के अंतर्गत ग्राम कोटा निवासी भारत सिंह के नाती आदित्य पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह शाम करीब साढ़े सात बजे घर के आंगन में खेल रहा था।
पिंजरे में कैद हुआ गुलदार
इसे भी पढ़ें: किशोरी से अश्लील हरकत के विरोध में उत्तराखंड में बवाल, आरोपी को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने दिया जबरदस्त आइडिया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।