सिगड्डी ग्रोथ सेंटर के इकाइयों में नियमों को लेकर उल्लंघन, अग्निशमन विभाग टीम ने की पड़ताल; मिली अनियमितताएं
भाबर क्षेत्र के अंतर्गत सिगड्डी ग्रोथ सेंटर में संचालित कई औद्योगिक ईकाइयों में लगातार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। अग्निशमन विभाग की टीम ने सिडकुल ग्रोथ सेंटर स्थित एक इकाई का निरीक्षण किया जहां अग्नि दुर्घटना पर तत्काल काबू पाने के लिए लगाए गए तमाम संसाधन महज शो-पीस नजर आए। हैरानी की बात तो यह है कि इस इकाई में प्लास्टिक मोल्डिंग का कार्य होता है।
By Ajay khantwalEdited By: riya.pandeyUpdated: Fri, 28 Jul 2023 07:24 PM (IST)
संवाद सहयोगी, कोटद्वार: भाबर क्षेत्र के अंतर्गत सिगड्डी ग्रोथ सेंटर में संचालित कई औद्योगिक इकाइयों में लगातार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। अग्निशमन विभाग की टीम ने सिडकुल ग्रोथ सेंटर स्थित एक इकाई का निरीक्षण किया, जहां अग्नि दुर्घटना पर तत्काल काबू पाने के लिए लगाए गए तमाम संसाधन महज शोपीस नजर आए। हैरानी की बात तो यह है कि इस इकाई में प्लास्टिक मोल्डिंग का कार्य होता है।
जनपद चमोली में हुए हादसे के बाद चौकस अग्निशमन विभाग इन दिनों व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहा है। शुक्रवार को अग्निशमन अधिकारी इसम सिंह के नेतृत्व में टीम ने सिगड्डी स्थित ग्रोथ सेंटर में मेसर्स केएमसी इंडस्ट्रीज का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में मिली भारी अनियमितताएं
निरीक्षण के दौरान इकाई में भारी अनियमितताएं मिली। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में फायर हाईड्रेंट के पानी के टैंक को फायर पंप से नहीं जोड़ा गया था। संस्थान में जितने भी अग्निशमन यंत्र लगे हुए थे, वह कार्यशील स्थिति में नहीं थे।फैक्ट्री संचालक को दस दिन के भीतर व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए गए हैं। अगर इसके बाद भी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तो फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान संस्थानों में कार्यरत श्रमिकों को भी आग से बचाव की जानकारी दी गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।