Kotdwar: 'ट्रैक आफ द इयर' ट्रैकिंग रूट से वापस लौटा ट्रैकर्स का बीस-सदस्यीय दल, अनुभव किए साझा; बुधवार को हुए थे रवाना
जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान के प्रयासों की बदौलत शासन ने कण्वाश्रम-मलनिया (चंडा) ट्रैकिंग रूट को ट्रैक आफ द इयर घोषित किया। कण्वाश्रम महर्षि कण्व की कर्मस्थली और सम्राट भरत की जन्मस्थली है जबकि मलनिया (चंडा) उस मालन नदी का उद्गम स्थल है जिसका उल्लेख पुराणों में भी दर्ज है। बुधवार को जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री ने इस ट्रैक पर बीस सदस्यीय दल को रवाना किया।
By Ajay khantwalEdited By: riya.pandeyUpdated: Fri, 10 Nov 2023 01:52 PM (IST)
जागरण संवाददाता, कोटद्वार। शासन की ओर से घोषित किए गए ट्रैक आफ द इयर कण्वाश्रम-मलनिया (चंडा) ट्रैकिंग रूट पर आठ नवंबर को गया ट्रैकर्स का बीस-सदस्यीय दल नौ नवंबर शाम सुरक्षित वापस लौट आया। करीब साढ़े बाइस किलोमीटर की ट्रैकिंग कर वापस लौटे इस दल ने ट्रैकिंग को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
बता दें कि जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान के प्रयासों की बदौलत शासन ने कण्वाश्रम-मलनिया (चंडा) ट्रैकिंग रूट को ट्रैक आफ द इयर घोषित किया। कण्वाश्रम महर्षि कण्व की कर्मस्थली और सम्राट भरत की जन्मस्थली है, जबकि मलनिया (चंडा) उस मालन नदी का उद्गम स्थल है, जिसका उल्लेख पुराणों में भी दर्ज है।
बुधवार को जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री ने इस ट्रैक पर बीस सदस्यीय दल को रवाना किया। बेबेरी एडवेंचर लैंसडौन के टीम लीडर कर्नल आशीष इष्टवाल के नेतृत्व में ट्रैक पर गए इस दल में वरिष्ठ पत्रकार व बद्री-केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष मनोज इष्टवाल भी शामिल थे।
पहले पैदल सड़क थी ढाकरी रूट व डिस्ट्रिक्ट बोर्ड
मनोज ने बताया कि यह ट्रैक पहले ढाकरी रूट व डिस्ट्रिक्ट बोर्ड की पैदल सड़क (ट्रैक रूट) थी, जो 50 से 60 गांवों को आपस में जोड़ती थी। बताया कि ट्रैकिंग दल पहले दिन कण्वाश्रम (चौकीघाटा) से लालपुल, सहत्रधारा, आमडाली, मक्वाठाट, ईडा गदेरा, खैरगड्डी, मरणखेत होते हुए मथाणा पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने पर्यटन दल के लिए नाश्ते की व्यवस्था की हुई थी। इसके बाद दल चौंडल गड्डी, मैती काटल होते हुए चुन्ना-मयेडा होते हुए किमसेरा गांव पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने दल का स्वागत किया।
अगले दिन दल गौतमी वन, जुड्डा-रौडियाल, जुड्डा, सौड, मांडई, बिजनूर होता हुआ मालन नदी के उद्गम स्थल मलनिया पहुंचा। दल 22.50 किमी. का सफर तय कर चंडा पर्वत शिखर तक पहुंचा।
ट्रैकिंग दल में शामिल लोग
ट्रैकिंग दल में मनोज इष्टवाल के साथ कर्नल टीसी शर्मा, कर्नल आशीष इष्टवाल, विंग कमांडर सुधीर कुट्टी, विंग कमांडर नमित रावत, वरिष्ठ पत्रकार मनोज इष्टवाल, एडवोकेट अमित सजवाण, वरिष्ठ पत्रकार गणेश काला, समाजसेवी प्रणिता कंडवाल, दिग्विजय सिंह नेगी, मोहित कंडवाल, प्रशांत कुकरेती, विवेक सिंह नेगी, श्रेय सुंद्रियाल, अजय अधिकारी, राजन सिंह नेगी, ऋतुराज सिंह रावत, वन रक्षक शिवानी भंडारी, सुरेंद्र सिंह, विनय सिंह, वाचर विजेंद्र सिंह व आमी शामिल रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।