Move to Jagran APP

Kotdwar Rains: कोटद्वार में भारी बारिश ने मचाई तबाही, नदियां-नाले उफान पर; दो बसों समेत कार और बाइक बहीं

Uttarakhand Rains उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र में मंगलवार शाम से ही रुक-रुक कर मूसलधार बारिश का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक जारी है। जारी वर्षा के कारण कोटद्वार शहर व इससे लगे इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए। क्षेत्र की मालन सुखरो व खो नदियों के साथ ही बरसाती गदेरे भी उफान पर हैं। इलाके में हालात खराब हैं।

By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Wed, 09 Aug 2023 01:31 AM (IST)
Hero Image
Kotdwar Weather: कोटद्वार में भारी बारिश ने मचाई तबाही, नदियां-नाले उफान प
जागरण संवाददाता, कोटद्वार। उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र में मंगलवार शाम से ही रुक-रुक कर मूसलधार बारिश का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी है। जारी वर्षा के कारण कोटद्वार शहर व इससे लगे इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए।

पनियाली गदेरे के उफान पर आने के कारण नई जगह घरों व दुकानों में मलवा घुस गया। गिवई गदेरे के उफान पर आने से किनारे खड़ी दो बस गदेरे में समा गई। वर्षा के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। क्षेत्र में चार घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है।

दुकानों में घुसा मलवा

कोटद्वार क्षेत्र में हुई मूसलधार वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। क्षेत्र की मालन, सुखरो व खो नदियों के साथ ही बरसाती गदेरे भी उफान पर हैं। पनियाली गदेरे के उफान पर आने से देवी रोड पर पनियाली गदेरे में बनी पुलिया खतरे में आ गई है।

पुलिस ने इस पुलिया से आवागमन बंद करवा दिया है। पनियाली गदेरे के उफान पर आने से देवी रोड, आमपड़ाव, कौड़िया सहित अन्य जगहों पर घरों व दुकानों में मलवा घुस गया है। साथ ही आमपड़ाव में एक अन्य पुलिया भी खतरे की जद में है।

वाहन भी बहे

गाड़ीघाट क्षेत्र में खोह नदी से हुए भू कटाव के कारण झूला पुल भी टूटने के कगार पर है। गिवई गदेरे के उफान पर आने से जबरदस्त भी कटाव हुआ, जिससे दो बस गदेरे में समा गई। एक अन्य बरसाती गदेरे में एक पिक अप वाहन व एक बाइक बह गई।

उधर, नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार व दुगड्डा के मध्य पांचवें मिल के समीप बरसाती गदेरे के उफान पर आने से राजमार्ग बंद हो गया है। गदेरे के साथ राजमार्ग पर भारी तादाद में बोल्डर व मलबा आ गया है। राजमार्ग पर कुछ वाहनों के फंसे होने की सूचना है। डीएम आशीष चौहान व एसएसपी स्वेता चौबे पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है। उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।