कोटद्वार में नाबालिग से दुष्कर्म, प्रेमी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। प्रेमी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 30 Aug 2020 04:25 PM (IST)
कोटद्वार, जेएनएन। एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। उसके परिजनों का आरोप है कि युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया और फिर खेत में ले गया, जहां पहले उसने और फिर तीन अन्य युवकों ने नाबालिग के दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला पौड़ी गढ़वाल-बिजनौर सीमा क्षेत्र स्थित तेलीपारा क्षेत्र का है। यहां एक नाबालिग का बिजनौर निवासी युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शनिवार को प्रेमी ने उसे मिलने के बहाने बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया, जब किशोरी वहां से जाने लगी तो मौके पर पहुंचे तीन अन्य युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि शनिवार को कोटद्वार क्षेत्र के एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी कि समस्तीपुर थाना नगीना देहात बिजनौर(उत्तर प्रदेश) निवासी गुड्डू सिंह पुत्र राम अवतार उनकी बेटी को तेलीपाड़ा (दिल्ली फार्म) में मिलने बुलाया। जब नाबालिग घर वापस लौटी, तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। उसने बताया कि उसके साथ पहले गुड्डू सिंह और फिर मौके पर पहुंचे तीन और युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। कोतवाल ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला और उसकी मां से दो घंटे पूछताछचेन स्नेचिंग मामले में दो शातिर गिरफ्तार
देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र से युवती से चेन स्नेचिंग करने वाले फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसओ नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि 22 अगस्त को आरकेडिया ग्रान्ट टी स्टेट बनियावाला से स्कूटी सवार दो युवकों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली थी। पुलिस ने रवि नाम के आरोपित को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसका साथी हीरी उर्फ सिकन्दर फरार हो गया। रविवार को हीरी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म मामले में फिर दर्ज होंगे भाजपा विधायक के बयान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।