Move to Jagran APP

कोटद्वार में गुलदार ने मासूम को बनाया निवाला, शव बरामद

पौड़ी जिले के कोटद्वार में गुलदार ने एक मासूम को अपना निवाला बना लिया। गुलदार ने उस वक्त हमला किया जब बच्चा अपनी मां के साथ गौशाला गया हुआ था।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 08 Dec 2019 08:54 PM (IST)
कोटद्वार में गुलदार ने मासूम को बनाया निवाला, शव बरामद
कोटद्वार, जेएनएन। बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडाई गांव में गुलदार ने एक मासूम को निवाला बना लिया। मासूम का शव गांव से करीब सौ मीटर दूर मिला है। घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

घटना शाम करीब सवा छह बजे की है। देवकुंडई निवासी बलवंत रावत का बेटा अनिकेत अपनी मां के साथ गौशाला में गया हुआ था। उसकी मां गौशाला के भीतर गाय का दूध दुह रही थी, जबकि अनिकेत बाहर ही खड़ा था। इस बीच घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। शोर सुनकर जैसे ही मां गौशाला से बाहर निकली, तब तक गुलदार उसे घसीटते हुए झाड़ियों की ओर ले गया। मौके पर ग्रामीण भी पहुंच गए और अनिकेत की खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद अनिकेत का शव गोशाला से करीब सौ मीटर दूर मिला। 

वहीं, गढ़वाल वन प्रभग के डीएफओ लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि गुलदार के हमले की सूचना मिलते ही वन कर्मियों को मौके पर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को गांव में पिंजरा लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: नरभक्षी गुलदार को लगी गोली, जंगल की ओर भागा; तलाश जारी

गौरतलब है कि बीती छह अक्टूबर को इसी गांव की राखी ने अपने मासूम भाई को गुलदार के हमले में बचाया था। बाद में जिला प्रशासन ने राखी का नाम बहादुरी के पुरस्कार के लिए चयनित किया था। राखी पर हुए हमले के बाद वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगाया, जिसमें 16 अक्टूबर को एक गुलदार फंस भी गया था। गुलदार के पकड़े जाने के बाद गांव से वन विभाग की टीम हट गई थी।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, जंगल से अधखाया शव बरामद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।