Move to Jagran APP

coronavirus का 13 अप्रैल से शुरू होने जा रहे विवाह मुहूर्त पर भी दिख रहा असर, शादियां हो रहीं स्थगित

विवाह मुहूर्त पर भी कोरोना महामारी का असर देखने को मिल रहा है। महामारी के कारण लोग अपने बच्चों की शादियां स्थगित कर रहे हैं।

By Edited By: Updated: Sun, 05 Apr 2020 01:47 PM (IST)
Hero Image
coronavirus का 13 अप्रैल से शुरू होने जा रहे विवाह मुहूर्त पर भी दिख रहा असर, शादियां हो रहीं स्थगित
कोटद्वार, जेएनएन। 13 अप्रैल से शुरू होने जा रहे विवाह मुहूर्त पर भी कोरोना महामारी का असर देखने को मिल रहा है। महामारी के कारण लोग अपने बच्चों की शादियां स्थगित कर रहे हैं। विवाह को लेकर पूरी तैयारियां करने के बाद अब लोग बरात घर से लेकर बैंड बाजों की बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं। जिन लोगों की शादी मई-जून में होनी है उनकी चिंता भी बढ़ने लगी है। लोगों को चिंता है कि अगर कोरोना संक्रमण का समय बढ़ा तो उन्हें परेशानी हो सकती है। 
होली के पहले होलाष्टक से बंद शादी के मुहूर्तों की शुरुआत 13 अप्रैल को खरमास के समापन के साथ होने जा रही है। 13 अप्रैल वैशाखी से 30 जून तक शादी के शुभ मुहूर्त हैं। शहर और आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में विवाह की तैयारियां जोरो से हो रही थी। लोगों ने पंडितों से लेकर घोड़ा बग्गी, कैटरिंग और बैंक्वेट हॉल तक की बुकिंग कर ली थी, लेकिन अब कोरोना के कारण लोग शादी की तिथि स्थगित कर रहे हैं। 
शिवराजपुर निवासी मदन मोहन पांथरी ने बताया कि उनका बेटा मलेशिया के एक होटल में काम करता है। 11 अप्रैल को बेटी की शादी तय की थी, लेकिन कोरोना के कारण बेटा मलेशिया में ही फंसा हुआ है। स्थिति में देखते हुए उन्होंने शादी स्थगित कर दी है। 
आचार्य अमनदीप ध्यानी ने बताया कि अप्रैल माह में बैसाखी मुहूर्त से विवाह के शुभ मुहूर्त है। 26 अप्रैल को अक्षय तृतीय है। यह सबसे शुभ मुहूर्त वाला दिन कहलाता है। हर वर्ष अक्षय तृतीया पर बड़ी संख्या में विवाह होते हैं। मई जून वाले भी दुविधा में जिन लोगों के विवाह मई और जून में होने हैं वह भी दुविधा की स्थिति में है। कोरोना महामारी कब खत्म होगी यह कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में अब लोगों को सता रही है। ऐसे में लोग काफी दुविधा में पड़ हुए हैं।
यह हैं मुहूर्त 
अप्रैल - 13, 16, 17, 26 
मई - 1, 2, 4, 5, 6, 12, 17, 18, 19, 24 
जून - 15, 16, 25, 26, 27, 29,30
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।