Move to Jagran APP

स्कूली बच्चों से भरी मैक्स में लगी आग, चालक ने सुरक्षित उतारे बच्चे

पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम डुंगरी के पास स्‍कूली बच्‍चों से भरी एक मैक्‍स वाहन में आग लग गई। चालक ने सभी बच्‍चों को वाहन से सुरक्षित निकाला।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 23 Mar 2019 04:15 PM (IST)
Hero Image
स्कूली बच्चों से भरी मैक्स में लगी आग, चालक ने सुरक्षित उतारे बच्चे
कोटद्वार, जेएनएन। नैनीडांडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम डुंगरी के समीप शनिवार को उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब धू-धू कर जल रही स्कूली बच्चों से भरी मैक्स के भीतर से मैक्स चालक ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। बाद में बच्चों को दूसरे वाहन से स्कूल भेजा गया। मैक्स में 10 बच्चे सवार थे।

नैनीडांडा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पतगांव निवासी मैक्स चालक विजयपाल सिंह प्रतिदिन क्षेत्र के बच्चों को अपने मैक्स वाहन के जरिये अदालीखाल स्थित एक निजी स्कूल में लाने-ले जाने का कार्य करता था। अन्य दिनों की भांति शनिवार सुबह भी विजयपाल ने खिरेरीखाल से बच्चों को मैक्स में बिठाकर अदालीखाल की ओर चल पड़ा। इसी दौरान ग्राम डूंगरी के निकट अचानक मैक्स के इंजन से धुंआ उठने लगा।

विजयपाल कुछ समझ पाते, इससे पहले ही मैक्स के इंजन से आग की लपटें उठने लगी। चालक विजयपाल ने बगैर किसी देरी के वाहन को सड़क किनारे रोक सभी बच्चों को मैक्स से नीचे उतार दिया व मैक्स से दूर सुरक्षित स्थान पर ले गया। 

देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को चपेट में ले लिया। इधर, मैक्स में आग लगने की सूचना मिलते ही अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए और अपने पाल्यों को सुरक्षित देख उनकी जान में जान आई। बाद में बच्चों को दूसरे वाहन से स्कूल भेजा गया। धुमाकोट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की पूरी जानकारी ली। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: आधी रात के बाद दुकान में लगी आग, सारा सामान हुआ राख

यह भी पढ़ें: सिलाई कारखाने में भीषण आग लगने से जिंदा जला टेलर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।