पहले पत्नी-बेटी को उतारा मौत के घाट फिर फांसी लगाकर दी जान
हत्या के आरोपित एक शख्स ने खुदकुशी कर ली। उसने अपनी पत्नी के साथ ही बेटी और बेटे को नशीला पदार्थ खिला दिया। जिसमें पत्नी व बेटी की मौत हो गर्इ।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 07 Oct 2018 06:46 PM (IST)
पौड़ी, [जेएनएन]: देवप्रयाग में गंगा तट पर परिवार को प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर मौत की नींद सुलाने के आरोपित ने खुदकुशी कर ली। हरियाणा के रोहतक निवासी इस व्यक्ति का शव विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
थाना क्षेत्र देवप्रयाग में गंगा तट पर रामकुंड के समीप 20 अक्टूबर 2017 को तीन लोग अचेत अवस्था में पड़े मिले थे, जिन्हें पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग में भर्ती कराया था। तीनों की पहचान प्रमिला देवी (पत्नी), रुबी (बेटी) व जतिन पुत्र राजेश निवासी मल्हान रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई। जतिन ने पुलिस को बताया कि वह लोग पिता के साथ 19 अक्टूबर 2017 को देवप्रयाग पहुंचे थे। इसी शाम पूजा-अर्चना को लेकर पिता उन्हें गंगा तट पर ले गए, जहां सभी को प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया था।चिकित्सालय में उपचार के दौरान पत्नी व बेटी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने जतिन के बयान के आधार पर आरोपित पिता राजेश मल्हान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। आरोपित की तलाश में पौड़ी पुलिस ने विगत एक वर्ष में कई बार रोहतक सहित संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया।
परिजनों की सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग प्रमोद कुमार शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम टीम आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम पहुंची, जहां पांच अक्टूबर 2018 को गजनुवा थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के दोगवान पालम में तीन दिन पूर्व किराए के मकान पर रह रहे एक व्यक्ति ने आत्महत्या की है। देवप्रयाग पुलिस ने दस्तावेज व तस्वीर गजनुवा थाना पुलिस से सांझा की, जिसमें आरोपित राजेश मल्हान की खुदकुशी की पुष्टि हुई। यह भी पढ़ें: परिजनों संग खाना खाकर सोया 12वीं का छात्र, सुबह पंखे से लटका मिला शव
यह भी पढ़ें: बड़े भार्इ ने नशा करने से किया मना, छोटे भार्इ ने खुद को मारी गोलीयह भी पढ़ें: चलती ट्रेन के आगे कूदा युवक, लाइव सुसाइड देख कांप उठी लोगों की रूह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।