Move to Jagran APP

कल से सुअरों को मारकर दफनाने की कार्रवाई होगी शुरू

निगम सभागार में अधिकारियों और सुअर पालकों की बीच हुई बैठक।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 30 Jul 2022 11:25 PM (IST)
Hero Image
कल से सुअरों को मारकर दफनाने की कार्रवाई होगी शुरू

कल से सुअरों को मारकर दफनाने की कार्रवाई होगी शुरू

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू मिलने की पुष्टि होने के बाद अब नगर निगम श्रीनगर द्वारा पशु चिकित्सा विभाग के सहयोग से क्षेत्र में मौजूद सभी सुअरों को मारकर दफनाने की कार्यवाही सोमवार से शुरू होगी। अफ्रीकन स्वाइन फ्लू को लेकर उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह के विशेष निर्देश पर शनिवार को नगर निगम सभागार में पशु चिकित्सा अधिकारी और नगर निगम के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने सुअर पालकों के साथ बैठक की। पशु चिकित्सा अधिकारी डा. उत्तम कुमार ने कहा कि श्रीनगर के सुअर में भी अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि जांच में हो चुकी है। जिस कारण बचे हुए सभी सुअरों को मारा जाना है। उन्होंने कहा कि सुअर पालक को सरकार की नियमावली द्वारा मुआवजा भी मिलना है। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी शशि कुमार पंवार द्वारा सुअर पालकों से सुअरों की संख्या पूछे जाने पर यह लगभग 300 के आसपास बताई गई। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी शशि कुमार पंवार ने कहा कि आगामी सोमवार से श्रीनगर के सभी जीवित सुअरों को पशु चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य निरीक्षक की टीम की देखरेख में मारकर दफनाया जाएगा। कलम सिंह नेगी, आनंद सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।