नवविवाहिता आत्महत्या मामले में नया मोड़, नाबालिग निकली विवाहिता; पुलिस पर गंभीर आरोप
नव विवाहिता के आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। स्कूली दस्तावेजों के अनुसार मृतक विवाहिता नाबालिग है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Thu, 30 Apr 2020 04:23 PM (IST)
पौड़ी, जेएनएन। थाना पैठाणी क्षेत्र में नव विवाहिता के आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। स्कूली दस्तावेजों के अनुसार मृतक विवाहिता नाबालिग है। स्कूली दस्तावेज में उसकी जन्म तिथि आठ जनवरी 2003 अंकित है, जिसके हिसाब से उसकी उम्र 17 वर्ष तीन माह और 19 दिन है। अगर छह माह पहले शादी हुई, तो उस दौरान उसकी उम्र साढ़े 16 वर्ष रही होगी। वहीं, पुलिस अब इसे लव मैरिज का मामला बता रही है। मृतक विवाहिता के स्वजनों ने पुलिस पर गुमराह करने का आरोप लगाया है।
बीते 27 अप्रैल को पैठाणी क्षेत्र के टीला गांव में नव विवाहिता सरिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने छह माह पूर्व सरिता की शादी होने की बात कही थी। पुलिस पहले इसे आत्महत्या का मामला बता रही थी। बाद में मंगलवार को पुलिस ने सरिता ने विवाहिता के पिता गुलाब लाल की शिकायत पर पति मनोज आगरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया, लेकिन अब इसमें एक नया मोड़ आ गया है। उसके स्कूली दस्तावेजों के आधार पर वह अभी नाबालिग थी।
सरिता के भाई दिनेश ने बताया कि उसका विवाह नहीं हुआ था। मनोज उसे भगा कर ले गया था, जिसकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई गई थी। दिनेश ने पुलिस पर गुमराह करने का आरोप लगाया है। वहीं, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि मृतक लड़की के अन्य दस्तावेजो से भी उम्र की जांच की जा रही है। मामले में सभी पहलुओं को गंभीरता से देखा जा रहा है।
पांच लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
कोटद्वार के कलालघाटी पुलिस ने पांच लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस को बालागंज तिराहे के समीप एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई दिया। उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर डब्बों में भरी कच्ची शराब बरामद हुई। व्यक्ति की पहचान कलालघाटी निवासी वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: पिता की हरकतों से तंग आकर नहीं, प्रधान के पति की धमकी के बाद लगाई थी युवक ने फांसी
नौ पर मुकदमाकोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने पर लकड़ीपड़ाव निवासी मो. इरफान, मुस्तकीम, नौशाद, ईनाम, शरीफ, गोविंदनगर निवासी महेंद्र कुमार, अशोक गुसाईं, शिवपुर निवासी प्रभाकर, संदीप चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह भी पढ़ें: 19 साल के युवक ने घर में फांसी लगाई, पिता की इस हरकत से था दुखी, ग्राम प्रधान के पति पर FIR
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।