क्वारंटाइन सेंटर में वृद्धा की मौत, 22 मई को परिवार के साथ दिल्ली से लौटी थी महिला
पौड़ी गढ़वाल जिले के क्वारंटाइन सेंटर में दिल्ली से लौटी एक वृद्धा की मौत हो गई। महिला को अचानक सीने में तेज दर्द उठा था।
By Edited By: Updated: Sat, 30 May 2020 09:03 PM (IST)
धुमाकोट(पौड़ी), जेएनएन। पौड़ी गढ़वाल जिले के क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासियों की मौत का सिलसिला फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। पिछले 10 दिनों में जिले के क्वारंटाइन सेंटरों में चार प्रवासियों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक कोरोना संक्रमित भी शामिल है। वहीं, बीती रात नैनीडांडा प्रखंड के अंतर्गत ग्रामसभा पीपली में क्वारंटाइन सेंटर में रह रही एक वृद्धा की सीने में दर्द के बाद अचानक मौत हो गई। वृद्धा लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित थी।
नैनीडांडा प्रखंड अंतर्गत ग्रामसभा पीपली के तोकग्राम भटिंडा निवासी 77 वर्षीय ठगुली देवी पत्नी चंदन सिंह 22 मई को परिवार के साथ दिल्ली से गांव लौटी थी। शासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुरूप ग्राम प्रधान कृपाल सिंह ने परिवार को महिला मिलन केंद्र में क्वारंटाइन किया था। बीती रात करीब आठ बजे अचानक वृद्धा को सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई और कुछ देर बाद ही उनकी मृत्यु हो गई।
ग्राम प्रधान से मिली सूचना के बाद सुबह स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज बहुखंडी ने बताया कि वृद्धा हृदय रोग से पीड़ित थी और पहले भी उन्हें दिल का दौरा पड़ चुका था। बताया कि मौके पर पहुंची जांच टीम ने बुजुर्ग की मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया।
इसके बाद शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले अन्य लोगों की भी जांच की गई है और सभी स्वस्थ पाए गए। इधर, ग्राम प्रधान कृपाल सिंह ने बताया कि सेंटर में ठगुली देवी के परिवार के 12 सदस्यों सहित 22 लोग रह रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।