Move to Jagran APP

Uttarakhand में एक और हादसा, लैंसडॉन में खाई में गिरी सूमो... नौ लोग थे सवार, मच गई चीख-पुकार

Accident in Uttarakhand रविवार प्रातः 600 बजे चौकी गुमखाल पर सूचना मिली की गुमखाल और सतपुली के बीच कुल्हड़ मोड़ के पास एक वाहन यूके 15 टीए 0713 सूमो गोल्ड अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी है। वाहन में नौ लोग थे जो तिमली गांव से हरिद्वार स्नान हेतु जा रहे थे घायलों को एम्बुलेंस से सतपुली चिकित्सालय भेजा गया।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Published: Sun, 16 Jun 2024 09:40 AM (IST)Updated: Sun, 16 Jun 2024 09:40 AM (IST)
Accident in Uttarakhand: रविवार को भी उत्‍तराखंड में हादसा हो गया।

पौड़ी: Accident in Uttarakhand: शनिवार को अलकनंदा नदी में टेंपो ट्रेवलर गिरने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। आज रविवार को भी उत्‍तराखंड में हादसा हो गया। पौड़ी जिले के लैंसडॉन में टाटा सूमो वाहन खाई में गिर गया। वाहन में नौ लोग सवार थे और सभी गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्‍नान के लिए हरिद्वार आ रहे थे।

जानकारी के मुताबिक रविवार प्रातः 6:00 बजे चौकी गुमखाल पर सूचना मिली की गुमखाल और सतपुली के बीच कुल्हड़ मोड़ के पास एक वाहन यूके 15 टीए 0713 सूमो गोल्ड अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी है।

सूचना पर चौकी प्रभारी गुमखाल एवं सतपुली से एसडीआरएफ थानाध्यक्ष सतपुली मौके पर पहुंचे। घायल व्यक्तियों को खाई से बाहर निकाला गया। उक्त वाहन में नौ लोग थे जो तिमली गांव से हरिद्वार स्नान हेतु जा रहे थे घायलों को एम्बुलेंस से सतपुली चिकित्सालय भेजा गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कशाणी तिमली गांव निवासी कीर्ति रावत, संजय कुमार, कुलवंती देवी, सूरज गुसाईं, सूरज पाल, रश्मी, भगवती देवी, अनिता, सरोज घायल हैं। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घायलों के नाम पते

  • कीर्ति रावत पुत्री महिपाल सिंह निवासी कशाणी तामली
  • संजय कुमार उम्र 20
  • कुलवन्ती देवी उम्र 65
  • सूरज गुसाईं उम्र 28
  • सूरज पाल उम्र 46
  • रशिमी उम्र 24
  • भगवती देवी उम्र 43
  • अनिता उम्र 40
  • सरोजनी देवी उम्र 50

समस्त निवासी गण कशाणी तिमली पौड़ी गढ़वाल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.