Onion Price Hike: शादियों के सीजन में रूलाने लगा प्याज, 100 रुपये प्रति किलो हुआ दाम
Onion Price Hike कुछ माह पूर्व टमाटर ने आमजन की चिंताएं बढ़ा दी थी। अब जब टमाटर के दाम कम हुए तो प्याज के दाम बढ़ गए हैं। विगत माह 40 रुपये बिकने वाला प्याज अब सौ रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। आम जनता पर भार पड़ गया है।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Fri, 03 Nov 2023 01:52 PM (IST)
संवाद सहयोगी, कोटद्वार। टमाटर के दाम सामान्य होने के बाद अब प्याज के दाम आसमान छूने लगे हैं। शादियों के सीजन में प्याज खरीदने के लिए आमजन को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। वर्तमान में प्याज के दाम सौ रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। जबकि, अन्य सब्जियों के दाम सामान्य ही हैं।
कुछ माह पूर्व टमाटर ने आमजन की चिंताएं बढ़ा दी थी। अब जब टमाटर के दाम कम हुए तो प्याज के दाम बढ़ गए हैं। विगत माह 40 रुपये बिकने वाला प्याज अब सौ रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी उन परिवारों को हो रही है, जहां इस महीने शादी समारोह। उन्हें सब्जी व सलाद के लिए महंगा प्याज खरीदना पड़ेगा।
लोकल प्याज की है कमी
सब्जी विक्रेता मोहन सिंह ने बताया कि मंडी में लोकल प्याज नहीं मिल रहा है और नासिक से आने वाले प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। बीते सोमवार तक प्याज 80 रुपये किलो था। लेकिन, अब हर रोज दाम बढ़ते जा रहे हैं। महंगाई से आमजन पहले परेशान है। अब प्याज ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया।यह भी पढ़ें: Nainital: अब प्याज के दामों में आई उछाल, मंडी में लगा प्याज का काउंटर; हुई रिकॉर्ड बिक्री