पौड़ी में युवती की अश्लील तस्वीरें-वीडियो वायरल होने से तनाव की स्थिति बन गई है। व्यापारियों ने विरोध में बाजार बंद रखा और धरना-प्रदर्शन किया। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद निवासी आरोपित शाहनवाज मिर्जा को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित युवती को पुलिस ने कोटद्वार से बरामद किया है। स्थानीय व्यापारियों और हिंदूवादी नेताओं ने मुस्लिम दुकानदारों को दो दिन के भीतर दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दिया है।
जागरण संवाददाता, पौड़ी। पैठाणी क्षेत्र में युवती के अश्लील फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के विरोध में जमकर हंगामा हुआ। व्यापारियों ने दिनभर बाजार बंद रखा और धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद निवासी आरोपित शाहनवाज मिर्जा को गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले आरोपित के दुस्साहस से क्षुब्ध पीड़ित युवती घर छोड़कर चली गई, जिसे पुलिस ने कोटद्वार से बरामद किया। स्थानीय व्यापारियों और हिंदूवादी नेताओं ने क्षेत्र के सभी मुस्लिम दुकानदारों को दो दिन के भीतर दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। इस तनाव को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पैठाणी थाना पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उनकी 20 वर्षीय साली बिना बताए घर से चली गई है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए युवती की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की।
युवती के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करके टीम ने कुछ ही घंटों में उसे कोटद्वार के एक होटल से सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद युवती ने पुलिस को बताया कि नजीबाबाद के नगीना स्थित टांडा मायदास गांव में रहने वाले शाहनवाज मिर्जा से उसकी जान-पहचान थी, जिसने कुछ दिन पहले उसकी अश्लील फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए।
इस बारे में पता चलने पर वह स्वजन की डांट और बदनामी के डर से घर छोड़कर चली गई।
बुधवार को स्थानीय निवासियों को इसकी जानकारी मिली तो वह आक्रोशित हो गए।
आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया और बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्योली पुल से बाजार तक जुलूस निकाला। इसके बाद बाजार में धरना-प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान हुई जनसभा में व्यापार सभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्र की जनता बाहरी लोगों को क्षेत्र से खदेड़ने के लिए एकजुट होकर कार्य करेगी। ग्राम प्रधान खंडा कमल सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक अरुण चमोली, विहिप के नगर अध्यक्ष पौड़ी संदीप बर्त्वाल, व्यापार सभा उपाध्यक्ष भोपाल कंडारी, खुशपाल भंडारी ने घटना को शर्मनाक बताया।
थानाध्यक्ष पैठाणी सुनील रावत ने बताया कि आरोपित करीब दो माह पहले पैठाणी क्षेत्र में हेयर सैलून चलाता था। उसे नजीबाबाद से गिरफ्तार किया गया है। उसके विरुद्ध आइटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती को स्वजन को सौंप दिया गया है।
चार स्थानों पर बैरियर लगाने के निर्देश
पैठाणी में तनाव को देखते हुए एसएसपी ने चार स्थानों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं, ताकि बाहर के लोग क्षेत्र में आकर माहौल न बिगाड़ने पाएं। एसएसपी के आदेश के क्रम में पैठाणी थाना पुलिस गैंदूखाल, त्रिपालीसैंण व सिलोली पुल और श्रीनगर कोतवाली पुलिस मेलसैंण में बैरियर लगाकर चार-चार पुलिसकर्मी तैनात करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।