Move to Jagran APP

Uttarakhand में किशोरी के जबरन मतांतरण और गायब होने पर हंगामा, दूसरे समुदाय के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़; तीन गिरफ्तार

Communal Clash उत्तराखंड के कीर्तिनगर में एक किशोरी के कथित जबरन धर्मांतरण और उसके लापता होने से हंगामा मच गया है। हिंदू संगठनों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस इस मामले की जांच तेजी से कर रही है।

By Nand kishore khanduri Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 30 Oct 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
Communal Clash: कीर्तिनगर में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, ठेलियां पलटी, दुकानों के होर्डिंग उखाड़े, उग्र आंदोलन की चेतावनी। जागरण
जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। Communal Clash: जिस किशोरी के जबरन मतांतरण करवाने के प्रयास का आरोप लगाकर रविवार को कीर्तिनगर में हिंदू संगठनों ने हंगामा किया था वह सोमवार की रात गायब हो गई। इस पर हिंदू संगठन फिर भड़क गए। उन्होंने नाई की दुकान चलाने वाले मुस्लिम युवक पर जबरन मतांतरण करवाने और किशोरी को गायब करने का आरोप लगाकर कोतवाली परिसर पर जमकर प्रदर्शन किया।

कीर्तिनगर बाजार में मुस्लिम समुदाय के कारोबारियों की फल और सब्जी की ठेलियां पलट दीं। दुकानों के होर्डिंग उखाड़ दिए। बंद दुकानों के आगे रखा सामान भी फेंक दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुस्लिम दुकानदारों ने दुकानें बंद रखीं। दो घंटे तक बाजार में हंगामा चलता रहा।

किशोरी मां ने तहरीर देकर बताया कि आरोपित मुस्लिम युवक ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की। उस पर जबरन मतांतरण करने करने का दबाव भी बनाया गया। पुलिस ने आरोपित नजीबाबाद निवासी सलमान के खिलाफ उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3/5 और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

किशोरी के मतांतरण मामले में तीन गिरफ्तार

नई टिहरी: नाबालिग किशोरी का मतांतरण कराने के आरोप में तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपित के खिलाफ पुलिस ने पोक्सो एक्ट और धर्म स्वतंत्रता अधीनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने किशोरी को एक आरोपित शान मलिक के घर मोजमपुर तुलसी उर्प गढ़ी थाना नजीबाबीद उत्तर प्रदेश से बीती रात बरामद कर लिया।

जबकि किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपित सलमान 23 उर्फ ईशान पुत्र अमीरुद्दीन निवासी- ग्राम अकबरपुरा चौगांवा थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश और शान मलिक 24 पुत्र मो0 उमर निवासी- ग्राम मोजमपुर तुलसी उर्फ गड़ी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया।

जबकि एक अन्य आरोपित राकेश भट्ट पुत्र दाताराम जाखणी कीर्तिनगर टिहरी गड़वाल को भी किशोरी को भगाने में मदद करने के आरोप में कीर्तिनगर से ही गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि आराेपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर किसी भी तरह का ध्यान न दिया जाये और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सभी पुलिस का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें- 16 दिन बाद मिला Rishikesh से किडनैप छात्र का शव, हत्यारा गिरफ्तार; गे चैटिंग एप से जुड़ा मामला

जबरन मतांतरण करने के प्रयास का आरोप

10वीं में पढ़ने वाली कीर्तिनगर क्षेत्र की किशोरी के जबरन मतांतरण करने के प्रयास का आरोप लगाकर 27 अक्टूबर को कोतवाली का घेराव किया गया था। आक्रोशित लोगों ने नजीबाबाद निवासी सलमान पर आरोप लगाया था। सलमान कीर्तिनगर में नाई की दुकान चलाता है। हालांकि तब से वह भी फरार है।

सोमवार की रात लगभग 11 बजे किशोरी अचानक अपने घर से गायब हो गई। इस पर मंगलवार को हिंदू संगठन भड़क गए। उन्होंने कीर्तिनगर बाजार में मुस्लिम व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़ की। बाद में भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी, जिला पंचायत सदस्य अमित मेवाड़, कपिल बर्त्वाल, सूरज नौटियाल, प्रमेंद्र पंवार, नरेंद्र कुंवर, राहुल भंडारी आदि जनप्रतिनिधि कीर्तिनगर कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से यह घटना हुई है।

दो दिन पहले प्रदर्शन के बाद भी सुरक्षा पुख्ता नहीं की गई। उन्होंने किशोरी को शीघ्र न खोजने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। लखपत भंडारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में एक स्विफ्ट कार भी दिखाई दे रही है जो घटना के समय क्षेत्र में ही थी। कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि किशोरी के सोमवार की रात लगभग 11 बजे अचानक अपने घर से निकलने की बात सामने आई है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम से मंगेतर और उसके दोस्‍तों संग ऋषिकेश घूमने आई थी युवती, एक की हुई नीयत खराब; अकेला पाकर की गंदी हरकत

मुसलमानों को किराये पर भवन देने वालों का होगा सामाजिक बहिष्कार

जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम और कोतवाल को ज्ञापन देते हुए कहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से कुछ समय से क्षेत्र में अशांति फैलाई जा रही है। इस प्रकार की वारदातें बढ़ी हैं। इसके बाद भी प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाए हैं। यह भी कहा कि अब मुसलमानों को दुकान और मकान किराये पर नहीं दिया जाएगा। जो ऐसा करेंगे उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। बाद में आक्रोशित लोगों ने मुस्लिम समुदाय का पुतला भी फूंका।

इस मामले की जांच तेजी से की जा रही है। किशोरी को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस की दो टीमें बाहर भेजी गईं हैं, जबकि क्षेत्र में भी दो टीमें कार्य कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। किशोरी को शीघ्र ही सकुशल खोज लिया जाएगा। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। -जगतराम जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।