पौड़ी के चोरखिंडा में हुई हत्या में एक गिरफ्तार, मामूली कहासुनी में सिर पर पत्थर मार उतारा था मौत के घाट
पौड़ी जिले के थैलीसैंण थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चोरखिंडा में हुई हत्या के एक मामले में पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शख्स ने मामूली विवाद में युवक के सिर पर पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Tue, 29 Jun 2021 05:39 PM (IST)
संवाद सूत्र, वीरोंखाल। जनपद पौड़ी के अंतर्गत थलीसैंण थाना क्षेत्र के ग्राम चोरखिंडा में एक व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक की पत्थर से सिर फोड़कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। प्रखंड वीरोंखाल के अंतर्गत ग्राम चोरखिंडा निवासी रामपाल सिंह चोरखिंडा टैक्सी स्टैंड के समीप एक फास्ट फूड कार्नर में काम करता था। बीती 26 जून को दुकान में पहुंचे गांव के ही मनोहर सिंह से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला हाथापाई तक पहुंच गया और मनोहर ने सड़क से बड़ा पत्थर उठाकर रामपाल के सिर पर मार डाला। आसपास मौजूद व्यक्तियों ने बीच-बचाव किया। हालांकि, मनोहर दोबारा वापस आया और पुन: रामपाल के सिर पर पत्थर उठाकर मार दिया। गंभीर रूप से घायल रामपाल को वीरोंखाल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। स्वजन उसे लेकर एम्स ऋषिकेश पहुंचे, जहां सोमवार को रामपाल ने दम तोड़ दिया।
इधर, सोमवार शाम रामपाल की माता बिला देवी की ओर से थलीसैंण थाने में तहरीर दी गई। थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर मनोहर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। बीती रात ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।----------------
डंपर खाई में गिरा, चालक की मौतउत्तरकाशी में भैरव घाटी नेलांग बार्डर रोड के कैंची बैंड के पास सोमवार की देर शाम को एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही मौत हुई है। जबकि एक श्रमिक घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को नेलांग से लौट रहा डंपर वाहन कैंची बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा। दूसरे वाहन से लौट रहे मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने खोज बचाव अभियान चलाया। इसमें वाहन चालक भूपेंद्र सिंह चौहान पुत्र मैदान सिंह निवासी ग्राम खंड्यासड़ी तहसील मोरी की घटना स्थल पर ही मौत हुई। जबकि राजू पुत्र राम सिंह निवासी हिना मनेरी गंभीर रूप से घायल हुआ।
यह भी पढ़ें- बेहद शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम देता है सांसी गैंग, पढ़िए पूरी खबर Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।