पार्टी ने मौका दिया तो गढ़वाल लोकसभा सीट से लडूंगा चुनाव: राजेंद्र भंडारी
पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भंडारी ने कहा कि यदि पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो लोक सभा चुनाव में वह गढ़वाल सीट से चुनाव लड़ेंगे।
By Edited By: Updated: Wed, 12 Dec 2018 01:30 PM (IST)
पौड़ी, जेएनएन। पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भंडारी ने कहा कि यदि पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो लोक सभा चुनाव में वह गढ़वाल सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य में जो विकास होना चाहिए था, वह नहीं हुआ। अब यह पहाड़ के युवाओं को सोचना है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पहाड़ के युवा ही यहां की दशा और दिशा बदलेंगे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने केंद्रीय गढ़वाल विवि के पौड़ी परिसर के छात्रसंघ उदघाटन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन का एक बड़ा कारण बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव रहा है। इससे हार मानने की आवश्यकता नहीं है।उन्होंने कहा कि अब चिंता पहाड़ के युवाओं को करनी है। छात्र राजनीति में आए छात्र संघ पदाधिकारियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने और समस्याओं के निराकरण के लिए आगे आने का भी उन्होंने आग्रह किया।
इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि परिसर के लिए उनसे जो भी सहयोग उनसे बनेगा, उसके लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। इस सब के बीच वे आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए साफ कह गए कि पार्टी ने टिकट दिया तो वे गढ़वाल लोक सभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने सभी से सहयोग का आग्रह करते हुए दोबारा परिसर में आने का वायदा भी किया। कार्यक्रम के दौरान जहां नव निर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों ने अपनी बातें रखी वहीं दूसरी ओर छात्र- छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. एके डोबरियाल ने की जबकि विशिष्ठ अतिथि के रुप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश ढौंडियाल, कोट के प्रमुख सुनील लिंगवाल, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आशीष अदली आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद्र नैथानी, सचिव अंकित रावत, उपाध्यक्ष कृष्ण सिंह पटवाल, सह सचिव शिवानी, कोषाध्यक्ष प्रियंका रावत, जीआर रचना रावत, यूआर हिमांशु पंत, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. प्रभाकर बडोनी, प्रो. यूसी गैरोला, डा. कामिनी पुरोहित, डॉ. सीबी कोटनाला, प्रो. एनएस बिष्ट, डॉ. अनीता रुडोला आदि शामिल थे। संचालन डॉ. अरुण रावत ने किया।यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सभी डीसीबी बोर्ड में भाजपा ने लहराया परचम
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, जमकर खेली होलीयह भी पढ़ें: चुनावी झटके से उत्तराखंड में भाजपा सतर्क, सामने है बड़ी चुनौती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।