Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़वाल विवि के चौरास कैंपस के हास्टल में छात्र से रैंगिग, पोर्टल पर शिकायत के बाद सामने आया मामला

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 03:40 PM (IST)

    हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में रैगिंग का मामला सामने आया है। बीकॉम के एक छात्र ने आरोप लगाया है कि सीनियर छात्रों ने उसे धमकाया और हॉस्टल से निकाल दिया। यूजीसी के एंटी रैगिंग पोर्टल पर शिकायत के बाद विश्वविद्यालय की एंटी रैगिंग सेल ने जांच शुरू कर दी है और छात्रों के बयान लिए जा रहे हैं।

    Hero Image
    गढ़वाल विश्वविद्यालय में रैगिंग का मामला। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौरास परिसर के श्रीदेव सुमन हास्टल में बीकाम द्वितीय सेमेस्टर के छात्र से रैंगिग का मामला सामने आया है। आरोप है कि चार सीनियर छात्रों ने उसे धमकी और हास्टल छोड़ने की चेतावनी दी। साथ ही उसके कमरे से सामान उठाकर बाहर कारिडोर में रख दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) दिल्ली के एंटी रैगिंग पोर्टल पर आनलाइन शिकायत के बाद यह मामला खुला। मामले को गंभीरता से लेते हुए गढ़वाल विश्वविद्यालय की एंटी रैगिंग सेल ने आरोपित दो छात्रों के बयान लिए हैं। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला-चौरास परिसर स्थित हास्टल में बड़ी संख्या में छात्र रहते हैं।

    जून में ग्रीष्मकालीन अवकाश था, लेकिन 19 जून तक सेमेस्टर परीक्षाएं संचालित होने के कारण कई छात्र हास्टल में रह रहे थे। श्रीदेव सुमन हास्टल में रह रहे बीकाम द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने यूजीसी के एंटी रैगिंग पोर्टल पर आनलाइन शिकायत करते हुए कहा कि 12 जून को चार छात्रों ने उसकी रैगिंग की, जिससे वह भयभीत भी हो गया।

    यूजीसी के एंटी रैगिंग पोर्टल पर मिली शिकायत जब विश्वविद्यालय के एंटी रैगिंग सेल को मिली तो गुरुवार को आरोपित छात्रों को तलब किया गया। चार में से दो छात्र ही बयान देने पहुंचे। चीफ प्राक्टर प्रो. एससी सती ने बताया कि एंटी रैगिंग सेल ने अन्य दो छात्रों को भी उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

    आनलाइन भरना होगा एंटी रैगिंग फार्म

    विश्वविद्यालय में प्रवेश लेते समय अब एंटी रैगिंग के लिए शपथ पत्र नहीं देना होगा। छात्र को खुद एंटी रैगिंग फार्म आनलाइन भरना होगा। छात्र इसे यूजीसी के एंटी रैगिंग पोर्टल पर अपलोड करेंगे। इसके बाद सत्यापन के लिए विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी को ई मेल से प्राप्त होगा।

    नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापित किए जाने के बाद संबंधित छात्र के ईमेल पर सूचित किया जाएगा। इसके बाद छात्र को चीफ प्राक्टर कार्यालय में जाना होगा, तभी उसका परिचय पत्र बनेगा। एंटी रैगिंग को लेकर विश्वविद्यालय ने प्रबंधन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. सुरेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

    comedy show banner