Move to Jagran APP

झमाझम बरसे बदरा, जलभराव से परेशानी

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: कोटद्वार क्षेत्र में मंगलवार शाम झमाझम बारिश हुई। बारिश से भले ही सड़कें बरसा

By JagranEdited By: Updated: Tue, 13 Aug 2019 06:03 PM (IST)
Hero Image
झमाझम बरसे बदरा, जलभराव से परेशानी

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: कोटद्वार क्षेत्र में मंगलवार शाम झमाझम बारिश हुई। बारिश से भले ही सड़कें बरसाती नालों में तब्दील हो गई, लेकिन जनता को भारी उमस से राहत मिली। बारिश के दौरान नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य से बरसाती रपटे के उफान पर आने से करीब एक घंटे यातायात बाधित रहा।

कोटद्वार क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब चार बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई, जो कि करीब सवा घंटे तक रही। बारिश के दौरान तमाम सड़कों में पानी भर गया, जिस कारण सड़कें बरसाती नालों में तब्दील हो गई। बारिश के दौरान जनजीवन पूरी तरह ठहर गया। वाहन चालक भी हेडलाइट जला कर वाहन चला रहे थे। तेज बारिश के कारण झंडा चौक, स्टेशन रोड व पुराना सिद्धबली मार्ग समेत कई अन्य स्थानों पर जलभराव हो गया।

बारिश के कारण नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा-कोटद्वार के मध्य बरसाती नाला उफान पर आ गया, जिससे राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। बारिश के तेज बहाव में मलबा व पत्थर भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गए। मौके पर पहुंची जेसीबी ने मलबा-पत्थर हटाकर करीब एक घंटे बाद यातायात सुचारू करवा दिया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।