CBSE Board Result में छाए रेनबो के विद्यार्थी, हाईस्कूल का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत; 98% अंक पाकर हैप्पी ने स्कूल किया टॉप
सीबीएसई के हाईस्कूल बोर्ड और इंटर बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास श्रीनगर में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता को लेकर जमकर जश्न मनाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. रेखा उनियाल ने भी बोर्ड परीक्षा की सफलता को लेकर छात्रों को विद्यालय परिवार की ओर से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। सीबीएसई के हाईस्कूल बोर्ड और इंटर बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास श्रीनगर में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता को लेकर जमकर जश्न मनाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. रेखा उनियाल ने भी बोर्ड परीक्षा की सफलता को लेकर छात्रों को विद्यालय परिवार की ओर से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. रेखा उनियाल ने कहा कि छात्रों की कठोर मेहनत और लगन से ही उन्हें यह सफलता मिली है। जिससे रेनबो पब्लिक स्कूल के हाईस्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इंटर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 99.35 प्रतिशत रहा।
इंटर बोर्ड परीक्षा में आर्यन नौटियाल ने और आयुषि बिष्ट ने 96-96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। 95.45 प्रतिशत अंकों के साथ आयशा हाशमी और मयंक कठैत संयुक्त रूप से स्कूल में दूसरे स्थान पर और 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ अमिता फोंदणी विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही।
इंटर विज्ञान वर्ग के छात्रों की यह स्कूल स्तर पर सर्वाेच्च सफलता भी है। जबकि ह्यूमिनिटीज वर्ग में 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ सिद्धि बलूनी ने स्कूल में प्रथम स्थान और वाणिज्य वर्ग में 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ राहुल चौधरी विद्यालय में प्रथम रहा।हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हैप्पी जोशी विद्यालय का टॉपर रहा। 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ आकृति कलेठा ने दूसरा स्थान, 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ आकृति बुटोला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें- CBSE Board Result: परिणाम आते ही टॉपरों के खिले चेहरे, 12वीं में एनटीआइएस के अखिल ने किया टॉप; दूसरे नंबर पर आयुषी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।