Move to Jagran APP

अधिवक्ता सुशील रघुवंशी की हत्या में शूटर गिरफ्तार, 25 लाख में हुआ था सौदा

अधिवक्ता सुशील रघुवंशी हत्या का सौदा 25 लाख रुपये में तय हुआ था। इस बीच पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े एक और शूटर को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य अभी फरार चल रहे हैं।

By BhanuEdited By: Updated: Mon, 03 Jun 2019 10:24 AM (IST)
Hero Image
अधिवक्ता सुशील रघुवंशी की हत्या में शूटर गिरफ्तार, 25 लाख में हुआ था सौदा
कोटद्वार, जेएनएन। अधिवक्ता सुशील रघुवंशी हत्या का सौदा 25 लाख रुपये में तय हुआ था। इस बीच, पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े एक और शूटर को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य अभी फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दबिश दी जा रही है। 

बीती 13 सितंबर 2017 को बाइक सवार दो बदमाशों ने रघुवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस वक्त वह बीईएल रोड रतनपुर सुखरो स्थित अपने घर से कोर्ट जा रहे थे। दम तोड़ने से पहले अधिवक्ता ने प्रॉपर्टी डीलर विनोद कुमार गर्ग पर हमला कराने का शक जताया था। 

इस आधार पर एसआइटी ने पिछले महीने विनोद गर्ग उर्फ विनोद लाला, सर्वेश्वर प्रसाद उर्फ डब्बू व सुरेंद्र नेगी उर्फ सूरी को गिरफ्तार कर लिया था। शूटरों को बाइक व पिस्टल उपलब्ध करवाने वाले अमित नेगी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। जांच में कुख्यात रूपेश त्यागी का नाम भी इसमें सामने आया। 

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एसआइटी टीम ने अल्मोड़ा जेल में बंद कुख्यात रूपेश त्यागी की कस्टडी रिमांड लेकर पूछताछ की थी। इस दौरान उसने बताया था कि हत्याकांड को अंजाम देने के लिए 25 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। उसी ने दो शूटरों की व्यवस्था करवाई थी। 

कोतवाल ने बताया कि रूपेश से मिली जानकारी के आधार पर शूटर ख्वाजा नगला थाना छपरौली जिला बागपत उत्तर प्रदेश निवासी दीपक मान पुत्र विजेंद्र ङ्क्षसह को नजीबाबाद बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। शूटर की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद कर ली। शूटरों को पिस्टल व बाइक उपलब्ध कराने वाला एक आरोपित व एक शूटर अभी भी फरार चल रहे हैं। 

सौदा दो लाख का, मिले 50 हजार 

पकड़े गए शूटर ने पुलिस को बताया कि अधिवक्ता की हत्या के लिए उन्हें दो लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, जिसमें से उन्हें केवल 50 हजार रुपये ही दिए गए। कोतवाल ने बताया कि पकड़ा गया शूटर अधिवक्ता की हत्या से दो माह पूर्व हरिद्वार गंगनहर में एक व्यापारी पर भी फायर कर चुका है।

यह भी पढ़ें: समर जहां हत्याकांड के शूटर को दून लाने में फंसा पेच, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: नशेड़ी ने मां बेटे को बेरहमी से लाठी से पीटपीट कर मार डाला, ससुर व बहू की भी हत्‍या की कोशिश

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।