शिक्षक ने तनाव के चलते पंखे से लटककर दी जान
कोटद्वार में एक शिक्षक ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। शिक्षक का शव उसके कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला।
कोटद्वार, [जेएनएन]: कोटद्वार में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक निजी स्कूल में शिक्षक था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
कोतवाल उत्तम सिंह जिमिवाल ने बताया कि लोअर कालाबड़ निवासी प्रशांत ध्यानी (42 वर्ष) पुत्र डॉ. आरपी ध्यानी का शव उसके कमरे में पंखे से झूलता हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि प्रशांत क्षेत्र के एक निजी स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात था। मंगलवार दोपहर खाना खाने के बाद प्रशांत अपने कमरे में चला गया। घर में मौजूद प्रशांत के पिता डॉ. ध्यानी और मां माया ध्यानी ने किसी काम से घर बाहर जा रहे थे और उन्होंने प्रशांत को जगाने के लिए कमरा खटखटाया, लेकिन प्रशांत ने कमरा नहीं खोला।
काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर माता-पिता को चिंता सताने लगी। उन्होंने आसपास मौजूद अपने रिश्तेदारों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद किसी तरह दरवाजा खोला, जहां प्रशांत का शव पंखे से झूल रहा था। कोतवाल ने बताया कि प्रशांत पिछले लंबे समय से तनाव में था। माना जा रहा है कि इसी तनाव के चलते प्रशांत ने आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें: संविदा से हटाए गए वनकर्मी ने खुद को गोली से उड़ाया
यह भी पढ़ें: युवती ने खाया जहर, प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा मामला
यह भी पढ़ें: महिला पीआरडी कर्मी ने तहसीलदार से परेशान होकर खाया जहर