Move to Jagran APP

अलकनंदा नदी में गिरी कार, दो लोगों की हुई मौत

श्रीनगर गढ़वाल से लगभग 14 किमी दूर कलियासौड़ में एक कार अचानक अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 19 Jan 2020 08:17 PM (IST)
Hero Image
अलकनंदा नदी में गिरी कार, दो लोगों की हुई मौत
श्रीनगर गढ़वाल, जेएनएन। श्रीनगर गढ़वाल से लगभग 14 किमी दूर कलियासौड़ से लगभग एक किमी आगे खांकरा की ओर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर नीचे लुढ़कते हुए अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कार में पीछे की सीट पर बैठी 16 वर्षीया श्रीकोट गंगानाली निवासिनी दिव्यांशी को घायल अवस्था में उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बालिका कार से छिटक जाने के कारण नदी में गिरने से बच गयी। 

मिली जानकारी के अनुसार, श्रीकोट गंगानाली निवासी देवेंद्र सिंह अपनी पुत्री दिव्यांशी और रिश्तेदार प्रवीन कुमार के साथ अपनी आई-10 कार यूके 12 एफ 2505 से खांकरा से वापस श्रीकोट गंगानाली श्रीनगर की ओर आ रहे थे। कलियासौड़ से लगभग एक किमी पहले खांकरा की ओर अचानक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा में जा गिरी। पीछे की सीट पर बैठी दिव्यांशी छिटक कर कार से बाहर गिर गयी।

श्रीकोट गंगानाली पुलिस चौकी प्रभारी महेश रावत ने कहा कि हाइड्रा और क्रेन मशीनों के सहारे पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद देर सांय अलकनंदा में समायी डूबी कार को बाहर निकाला गया। लापता चल रहे दोनों यात्रियों के शव कार के अंदर ही मिले। उनकी पहचान श्रीकोट गंगानाली निवासी देवेंद्र सिंह ( 52 वर्षीय) पुत्र रविराम और त्यागणी पौखाल टिहरी निवासी प्रवन कुमार (28 वर्षीय) पुत्र हर्षमणि के रूप में हुई है। इस हादसे में घायल श्रीकोट गंगानाली निवासिनी 16 वर्षीया दिव्यांशी पुत्री देवेंद्र सिंह को उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके माथे और हाथ में चोट है।

खाई में गिरी मैक्स, सात घायल

ऐता-चरैख के मध्य उमरेला के समीप एक मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में मैक्स सवार सात लोग घायल हो गए। घायलों को कोटद्वार के राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। दुगड्डा चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश ने बताया कि शनिवार रात करीब दस बजे ग्राम उमरेला निवासी सोबन सिंह, ग्राम कैतौगी निवासी रोशन सिंह, मंगल सिंह, किशन सिंह, उमौला निवासी वीरेंद्र सिंह व मोहन सिंह मैक्स में दुगड्डा से शादी समारोह में शामिल होने के लिए कैतौगी गांव जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: टिहरी के साकणीधार में कार के खाई में गिरने से पांच की मौत, एक महिला घायल

इसी दौरान, उमरेला के समीप मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया। इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों की हालत स्थिर है।

यह भी पढ़ें: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की गई जान Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।