Uttarakhand Board Result 2024: मजदूर की बेटी ने 10वीं रैंक लाकर गर्व से चौड़ा कर दिया सीना, रिजल्ट देख भावुक हो गए माता-पिता
Uttarakhand Board Result 2024 नौगांव की रहने वाली सीता नेगी ने इंटरमीडिएट की बोर्ड में 94. 60 अंक प्राप्त कर न केवल मां बाप का नाम रोशन किया। पिता मुकेश सिंह मजदूरी और खेती बाॅडी करते हैं तो मां सुन्नी देवी गृहणी है। घर की स्थिति को देखते हुए मन में एक विचार आया कि नौकरी कर मां-बाप की सेवा करुंगी और हर रोज करीब चार घंटे पढ़ाई की।
गुरुवेंद्र नेगी, जागरण: Uttarakhand Board Result 2024: कहते हैं मन में कुछ करने का जज्बा हो तो आर्थिकी कभी आड़े नहीं आती। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है नौगांव की रहने वाली सीता नेगी ने। इंटरमीडिएट की बोर्ड में 94. 60 अंक प्राप्त कर न केवल मां बाप का नाम रोशन किया बल्कि अपने गुरुओं का मान रखकर यह साबित कर दिया कि जीवन में सच्ची लगन और मेहनत की जाए तो कठिन से कठिन राह भी फूलाें से सजी नजर आने लगने लगती है।
दसवीं रैंक प्राप्त कर परचम लहराया
उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में राजकीय इंटर कालेज सबदरखाल की सीता नेगी ने दसवीं रैंक प्राप्त कर परचम लहराया है। ग्रामीण परिवेश वाले क्षेत्र में पली सीता ने गरीबी को करीब से देखा है लेकिन इस गरीबी को कभी अपनी लगन के आगे आने नहीं दिया।
सीता बताती है कि वह विकासखंड कोट के नौगांव की रहने वाली है। बताया कि पिता मुकेश सिंह मजदूरी और खेती बाॅडी करते हैं तो मां सुन्नी देवी गृहणी है। बताया कि घर से करीब एक किमी की दूरी तय कर स्कूल पहुंचना होता है। इस सब के बीच घर की स्थिति को देखते हुए पहले से ही मन में एक विचार आया कि नौकरी कर मां बाप की सेवा करुंगी। इसी को ध्येय बनाया और हर रोज करीब चार घंटे पढ़ाई की।
यह भी जानती थी कि नौकरी करनी है तो उसके लिए सबसे बड़ा हथियार शिक्षा ही। बस यही लगन और स्कूल में गुरुजनों का सहयोग मिला तो मुकाम भी मिलने लगी। बताया कि आगे वे ग्रेजुऐशन के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी करनी चाहती है।
मां की उम्मीदों पर खरी उतरी महक
दूसरी ओर इंटर कालेज पोखरीखेत की छात्रा महक ने भी हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में 95. 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वह पाबौ ब्लॉक के ग्राम सिमतोली की रहने वाली है।महक की मां सरिता देवी आंगनबाड़ी में कार्य करती है जबकि पिता राकेश सिंह का निधन हो चुका है। लेकिन अपनी मां की उम्मीदों पर महक खरी उतरी और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में परचम लहरा कर साबित कर दिया कि कुछ करने का जज्बा हो तो मंजिल खुद भी खुद करीब आने लगती है।
छात्रा महक की इस उपलब्धि पर मंगलवार को विधायक राजकुमार पोरी ने उसे शॉल ओढ़ाकर उसको सम्मानित भी किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।