एक क्लब ने बदल दी कोट की तस्वीर! जानिये, पौड़ी-गढ़वाल में बुजुर्गों और बच्चों के फुटबॉल सफर का सुनहरा किस्सा
पौड़ीं गढ़वाल के कोट ब्लॉक में एक अनोखा क्लब है जहां हर हफ्ते बुजुर्ग और उम्रदराज लोग मैत्री फुटबॉल मैच खेलते हैं। फुटबॉल फिटनेस क्लब (एफएफसी) नाम का यह क्लब युवाओं को फिट रहने और फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था। अब क्षेत्र के बच्चे भी स्टेडियम में फुटबॉल खेलने आ रहे हैं और बुजुर्ग खिलाड़ी उन्हें फुटबॉल की बारीकियां सिखा रहे हैं।
गुरुवेंद्र नेगी, पौड़ी (गढ़वाल)। कोट ब्लॉक के मिनी स्टेडियम में हर हफ्ते क्षेत्र के बुजुर्ग एवं उम्रदराज लोग जुटते हैं और मैत्री फुटबॉल मैच खेलते हैं। ये सभी बुजुर्ग और उम्रदराज लोग फुटबॉल फिटनेस क्लब (एफएफसी) से जुड़े हैं, जिसका गठन युवाओं को फिट रहने के लिए प्रेरित करने और क्षेत्र में फुटबाल के खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिसंबर 2023 में किया गया था।
अच्छी बात यह है कि एफएफसी से प्रेरित होकर अब क्षेत्र के बच्चे भी स्टेडियम में फुटबॉल खेलने आ रहे हैं। बुजुर्ग व उम्रदराज खिलाड़ी उन्हें फुटबॉल की बारीकियां सिखाते हैं। फुटबाल के प्रति बच्चों के लगाव को देखते हुए खेल विभाग ने एफएफसी के सदस्य कोटसाड़ा गांव निवासी राकेश मोहन को संविदा पर कोच की जिम्मेदारी भी सौंपी है।
शहर से 12 किमी. दूर है मिनी खेल मैदान
जिला मुख्यालय पौड़ी से करीब 12 किमी दूर स्थित है ब्लॉक मुख्यालय कोट का मिनी खेल मैदान। दिसंबर 2023 की बात है, यहां स्थानीय युवाओं की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी। इसमें ब्लॉक के ग्राम बकरोड़ा निवासी 69 वर्षीय यादवेंद्र सिंह चौहान भी पहुंचे हुए थे। युवाओं को खेलते देख उनके मन में विचार आया कि क्यों न क्षेत्र के युवाओं की फिटनेस और फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए एक क्लब बनाया जाए।दरअसल, दिल्ली सरकार में प्रधान निजी सचिव के साथ ही दिल्ली फुटबॉल टीम के खिलाड़ी और कोच रह चुके यादवेंद्र चाहते थे कि क्षेत्र के युवा भी फुटबॉल में नाम कमाएं और प्रदेश का नाम रोशन करें, इसलिए वे तत्काल वहां पहुंचे और कुछ अन्य लोगों से विचार-विमर्श के बाद फुटबॉल फिटनेस क्लब का गठन कर दिया। वर्तमान में यादवेंद्र क्लब के अध्यक्ष हैं, जबकि प्रेम सिंह पंवार उपाध्यक्ष, धर्मवीर सिंह नेगी सचिव और बेनी माधव नौटियाल प्रबंधक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इनकी उम्र 59 से 66 वर्ष तक है।
इसे भी पढ़ें- अब शादी के लिए जा रहे वाहनों का सेफ सफर ऐप में पंजीकरण अनिवार्य, वरना होगी सख्त कार्रवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।